31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन अधिग्रहण रोकने की गुहार

खगड़िया: जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने के लिए मानसी अंचल के कुछ भू स्वामियों ने डीएम से गुहार लगायी है. गुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में कुछ किसानों ने उनकी जमीन अधिग्रहण न करने का अनुरोध डीएम से किया है. जनता दरबार में आये प्रकाश ठाकुर, विनोदी यादव, पृथ्वी यादव, मनोज ठाकुर ने […]

खगड़िया: जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने के लिए मानसी अंचल के कुछ भू स्वामियों ने डीएम से गुहार लगायी है. गुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में कुछ किसानों ने उनकी जमीन अधिग्रहण न करने का अनुरोध डीएम से किया है. जनता दरबार में आये प्रकाश ठाकुर, विनोदी यादव, पृथ्वी यादव, मनोज ठाकुर ने डीएम को आवेदन देकर कहा कि मानसी प्रखंड भवन के निर्माण हेतु उनकी उस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है.

जिस पर वे खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. अगर ये जमीन चली गयी तो उन्हें परेशानी होगी. इन लोगों ने आवेदन देकर जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग डीएम से की. मवि कोनिया के टोला सेवक सूर्य नारायण सदा ने मानदेय नहीं मिलने की शिकायत डीएम से की. डीएम को दिये आवेदन में उक्त टोला सेवक ने कहा कि वित्तीय वर्ष 11-12 तथा 12-13 का मानदेय भुगतान नहीं किया गया.

इसी तरह बेलदौर प्रखंड के चोढ़ली पंचायत के वार्ड सदस्य जैनुल आलम ने सामाजिक आर्थिक जनगणना को लेकर डीएम से शिकायत की. इन्होंने डीएम को बताया कि वार्ड संख्या 11 के 128 लोगों का नाम जनगणना सूची में शामिल नहीं हो पाया है. जनगणना से संबंधित और शिकायत डीएम के जनता दरबार में सामने आयी है. सभी शिकायतों की जांच के निर्देश दिये गये. मौके पर डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, डीआरडीए निदेशक विंदेश्वरी प्रसाद, डीएसओ डीएन झा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें