खगड़िया : बिजली व शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाये जाने को लेकर युवा कांग्रेस के बैनर तले गुरुवार को एक दिवसीय प्रदर्शन नगर सभापति सह उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया. प्रदर्शन वार्ड संख्या 24 स्थित ठाकुरबाड़ी से पूरे शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय तक जाकर सभा में तब्दील हो गया.
युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन सरकार के शराब नीति को बंद कराने, अवैध बिजली बील देने पर रोक, गलत बिजली बील में सुधार आदि के मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए नप सभापति ने सरकार की भर्त्सना करते हुए कहा कि यह सरकार युवा विरोधी सरकार हैं. इस सरकार के कार्यकाल में शराब नीति को बढ़ावा मिला है. शहर से लेकर गांव तक शराब का ठेका काफी बढ़ गया है. जिससे यहां के युवा शराब पीने के आदि होते जा रहे हैं.वहीं उन्होंने गलत बिजली बील को सुधारने के लिए बिजली विभाग को कहा.
अगर शराब नीति बंदी नहीं हुआ एवं गलत बिजली बील में सुधार नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस सिर्फ प्रदर्शन करके चुप नहीं बैठेगी. आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. वहीं प्रदर्शन में आये हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार की गलत नीति का निंदा करते हुए कहा कि आज युवा देश का गौरव हैं.
परंतु सरकार की शराब नीति के कारण युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं. वहीं मौके पर अध्यक्ष युवा कांग्रेस विकास पासवान, शिवराज यादव,अध्यक्ष बेलदौर चंदन सिंह, खगड़िया अध्यक्ष आसिफ नाजीर, अध्यक्ष अलौली असद उल्लाह शाद, शिवजी राम, आमिर खान, एकलव्य कुमार, राजीव कुमार, अजीत तिवारी, गुडु यादव, अश्फाक, रिपू, गौरव, शमीम, सोनू, इंदल, भोलू, मोनू , साजन, रफी आदि मौजूद थे.