31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साड़ी पहन कर भागा शातिर रामानंद

कार्रवाई. एसटीएफ व रामानंद गिरोह के बीच मुठभेड़ के दूसरे दिन दियारा में दिखा सन्नाटा मुठभेड़ के दूसरे दिन दियारा इलाका में सन्नाटा दिखा. लोग इस संबंध में कुछ बोलने से बचते रहे हालांकि उनके चेहरे में दहशत साफ दिख रहा था. गोगरी : शुक्रवार रात शातिर रामानन्द यादव को सहरसा के चिरैयाओपी अंतर्गत बेलाही […]

कार्रवाई. एसटीएफ व रामानंद गिरोह के बीच मुठभेड़ के दूसरे दिन दियारा में दिखा सन्नाटा

मुठभेड़ के दूसरे दिन दियारा इलाका में सन्नाटा दिखा. लोग इस संबंध में कुछ बोलने से बचते रहे हालांकि उनके चेहरे में दहशत साफ दिख रहा था.
गोगरी : शुक्रवार रात शातिर रामानन्द यादव को सहरसा के चिरैयाओपी अंतर्गत बेलाही गांव में एसटीएफ ने घेर लिया. इस दौरान एसटीएफ से मुठभेड़ के दौरान आखिरकार रामानंद को साड़ी व चूड़ियां पहनकर महिला का वेश धारण कर भागने को मजबूर होना पड़ा.
हालांकि उसके पांच साथी को हथियार सहित पुलिस ने गिरफ्तार करा लिया. इस स्पेशल ऑपरेशन के लिए पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने इस दौरान पुलिस से लूटी गयी राइफल के साथ एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक पिस्टल, एक कट्टा, एके 47 के 25 तथा राइफल के 80 जिंदा कारतूस बरामद किया. हालांिक मुठभेड़ के दूसरे दिन दियारा इलाका में सन्नाटा दिखा. लोग इस संबंध में कुछ बोलने से बचते रहे हालांकि उनके चेहरे में दहशत साफ दिख रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खगड़िया के अलौली के रास्ते एसटीएफ के इंसपेक्टर अर्जुन लाल के नेतृत्व में लगभग 50 एसटीएफ के जवानों ने सहरसा जिले की सीमा में प्रवेश किये. रात लगभग दो बजे एसटीएफ ने शातिर रामानंद यादव के गांव बेलाही की चारों तरफ से घेराबंदी की. इसकी भनक लगते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से दो घंटे तक चली फायरिंग में पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंजता रहा. इसी दौरान शातिर रामानंद अंधेरे का फायदा उठाते हुए साड़ी और चूड़ी पहनकर महिला के वेश में पुलिस और एसटीएफ के टीम को चकमा देते हुए फरार हो गया. उसके बाद एसटीएफ ने घरों की तलाशी में बेलाही निवासी रौशन यादव, अलौली के जखड़ा निवासी चंदन कुमार, मोरकाही थाना के कलवाड़ा निवासी किशोर साह, मोरकाही थाना अंतर्गत कलवाड़ा निवासी नारायण साह तथा समस्तीपुर जिले के बिथान थाना अंतर्गत छेदनी गांव के दिलीप यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
ग्रामीणों के अनुसार गोलीबारी के वक्त रामानंद अपने दो साथियों के साथ साड़ी पहन कर वहां से भागने में सफल रहा. चिड़ैया पुलिस के अनुसार रामानंद खगड़िया जिला अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य की हत्या सहित कई अन्य मामले में वांछित है. दियारा में अपराधियों के खिलाफ एसटीएफ की यह पांचवीं कार्रवाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें