खगड़िया/मानसीः बरौनी-खगड़िया रेल खंड पर मानसी व महेशखूंट स्टेशन के बीच बुधवार के अहले सुबह अपराधियों ने पैसेंजर ट्रेन में हथियार की नोक पर यात्रियों से लूटपाट की. इस दौरान यात्रियों के साथ मारपीट कर उनके पास से 28 हजार रुपये व चार मोबाइल छीन लिये. 55222 डाउन बरौनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन में अपराधी मानसी स्टेशन पर सवार हुए.
यहां से ट्रेन लगभग सात बजे खुली और चुकती केबिन को पार करने के बाद अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. हथियार के दम पर अपराधियों ने एक ही बॉगी में बैठे कई यात्रियों के साथ लूटपाट की. घटना की सूचना पुलिस को ट्रेन के महेशखूंट स्टेशन पर रुकने के बाद मिली.
इस संबंध में महेशखूंट के ही शिक्षक अजय कुमार गुप्ता के बयान पर महेशखूंट रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जबकि कई यात्रियों ने घटना के बाद ट्रेन खुल जाने के कारण अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाये.