खगड़िया : भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद एवं राइट्स कलेक्टिव खगड़िया के बैनर तले कठपुतली के माध्यम से विज्ञान संचार पर छह दिवसीय कार्यशाला सोमवार को समाप्त हो गया. आयोजन की समाप्ति के अवसर पर प्रतिभागी बच्चों द्वारा स्वनिर्मित कठपुतलियों का प्रदर्शन किया.
बच्चों द्वारा बनाये गये स्वनिर्मित रंग-बिरंगी कठपुतली ने सबका मन मोह लिया. प्रतिभागियों द्वारा स्वलिखित नाटकों का मंचन जब इन कठपुतलियों द्वारा करवाया गया तो उपस्थित गणमान्य लोग ताली बजाने के लिए मजबूर हो गये. इस अवसर पर प्रतिभागियों के बीच जिला परिषद् सदस्य प्रियदर्शना सिंह, नियोजन पदाधिकारी कौशल कुमार मधुकर, राजमाता माधुरी देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक डा. रीना कुमारी रूबी, राबाविका के संरक्षक कपिलदेव मंडल, स्थानीय मुखिया प्रमिला देवी द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. समापन सत्र की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता ई.
धमेन्द्र कुमार ने की. जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने आयोजक संस्था राइट्स कलेक्टिव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में विज्ञान की रोचकता के साथ पहुंचने का अवसर प्राप्त होता है.