23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस की नली में संक्रमण की बढ़ती जा रही शिकायत

खासकर बच्चे तेजी से हो रहे हैं इसके शिकार खगड़िया : दिल्ली की तरह यहां भी वायु प्रदूषण कहर कर सकता है. प्रदूषण की तरह सांस की नली में संक्रमण की शिकायत बढ़ती जा रही है. इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. बढ़ रहा प्रदूषण लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है. शहर […]

खासकर बच्चे तेजी से हो रहे हैं इसके शिकार

खगड़िया : दिल्ली की तरह यहां भी वायु प्रदूषण कहर कर सकता है. प्रदूषण की तरह सांस की नली में संक्रमण की शिकायत बढ़ती जा रही है. इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. बढ़ रहा प्रदूषण लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है. शहर की हवा में तैर रहे धूलकणों की मात्रा ने सांस की बीमारियों से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ा दी है. प्रदूषण से सांस की नलियों में सिकुड़न की शिकायत आ रही है. खासकर बच्चे तेजी से इसके शिकार हो रहे हैं.
आरएसवी वायरस कर रहा सपोर्ट: डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव का असर बच्चों पर बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है. अभी का तापमान आरएसवी वायरस को सपोर्ट कर रहा है. इस वायरस के कारण बच्चे सांस संबंधी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.
धूप निकलने के बाद टहलें: डॉक्टर मुरारी पोद्दार ने बताया कि अभी ठंड के कारण सूर्योदय से पहले टहलना काफी खतरनाक हो सकता है. खासकर रक्तचाप, मधुमेह एवं दिल के रोगियों को ऐसे मौसम में विशेष सावधान रहने की जरूरत है. धूप निकलने के बाद ही घर से बाहर निकलें. वातावरण में थोड़ी गरमी आने पर ही टहलना शुरू करें.
बदलता मौसम भी बना रहा बीमार
गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रदूषण के साथ मौसम में बदलाव के कारण भी सांस संबंधी शिकायतें बढ़ीं हैं. सांस की नली सिकुड़ने से लोग दम फूलने की शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांस लेने में परेशानी होने से लोगों में बेचैनी की शिकायत भी बढ़ी है. अस्पताल में आने वाले 70 फीसदी मरीज सांस संबंधी बीमारी की शिकायत कर रहे हैं.
बच्चों का रखें विशेष ख्याल
बच्चों को ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर न ले जाएं.
देर रात बच्चे को घर से बाहर ले जाने से परहेज करें.
रात में बच्चों को बाहर ले जाना हो तो पूरा शरीर ढक कर रखें.
रात में सोते समय बच्चों को चादर जरूर ओढ़ाएं.
तीन दिन से ज्यादा बुखार रहने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
बच्चे की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें