19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब मिले प्रभारी व बीएचएम

गड़बड़ी. विधायक व प्रमुख ने किया अलौली पीएचसी का निरीक्षण अलौली विधायक व प्रमुख ने अलौली पीएचसी का निरीक्षण िकया. इस दौरान पीएचसी प्रभारी व बीएचएम हाजरी बना कर गायब थे. नर्स व आशा के भरोसे मरीजों के इलाज को नहीं छोड़ा िदया गया था. खगड़िया : गुरुवार को अलौली विधायक, प्रखंड प्रमुख ने प्राथमिक […]

गड़बड़ी. विधायक व प्रमुख ने किया अलौली पीएचसी का निरीक्षण

अलौली विधायक व प्रमुख ने अलौली पीएचसी का निरीक्षण िकया. इस दौरान पीएचसी प्रभारी व बीएचएम हाजरी बना कर गायब थे. नर्स व आशा के भरोसे मरीजों के इलाज को नहीं छोड़ा िदया गया था.
खगड़िया : गुरुवार को अलौली विधायक, प्रखंड प्रमुख ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान नर्स व आशा अस्पताल में मौजूद थी. पीएचसी प्रभारी से लेकर बीएचएम तक हाजिरी बना कर गायब थे. विधायक चंदन कुमार ने पीएचसी प्रभारी व बीएचएम सहित आपातकालीन ड्यूटी से गायब चिकित्सकों पर बिफरते हुए डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा करने का एलान किया है.
कहां है पीएचसी प्रभारी व बीएचएम
दो घंटे तक चले अस्पताल के निरीक्षण के दौरान एक भी चिकित्सक के मौके पर मौजूद नहीं रहने पर विधायक ने कार्रवाई के संकेत दिये हैं. विधायक ने कहा कि आखिर जब पीएचसी प्रभारी व बीएचएम का यह हाल है तो दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को कौन पूछने वाला रहेगा. नर्स व आशा के भरोसे आम जनता के इलाज को नहीं छोड़ा जा सकता है. पूछताछ में कई लोगों ने विधायक को बताया कि पीएचसी प्रभारी व बीएचएम का गायब रहना कोई नयी बात नहीं है. रात के वक्त तो अस्पताल की स्थिति और भी बदतर हो जाती है.
साफ-सफाई में कोताही देख भड़के विधायक
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधिकांश भागों में साफ-सफाई की व्यवस्था देख बिफरते हुए विधायक चंदन कुमार ने कहा कि सरकारी खजाने से लाखों रुपये खर्च के बाद भी गंदगी का अंबार रहना पीएचसी प्रभारी व बीएचएम की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. प्रसव, आपातकालीन वार्ड सहित सामान्य वार्ड के अलावा अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार देख सुधार की चेतावनी देते हुए डीएम से सुधार की अपील की है.
रेफर कर पल्ला झाड़ लेते चिकित्सक
विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि पीएचसी में पर्याप्त दवा है, लेकिन मरीजों की इलाज की बजाय रेफर करके चिकित्सक द्वारा पल्ला झाड़ने से विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विधायक के समक्ष कई लोगों ने खुलासा करते हुए बताया कि रेफर करने के बाद मरीजों को चिह्नित नर्सिंग होम में जाने के लिए दबाव दिया जाता है. मरीजों को रेफर करने से लोग प्राइवेट नर्सिंग होम के चंगुल में फंस कर बरबाद हो रहे हैं.
व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते िवधायक व प्रमुख.
क्षेत्र भ्रमण के नाम पर धोखाधड़ी
सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच के नाम पर गोलमाल का खुलासा होते ही विधायक सहित मौके पर मौजूद सारे लोग दंग रह गये. विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अलौली पीएचसी में कार्यरत डॉ विनय कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ रमन कुमार, डॉ महबूब एलाही द्वारा क्षेत्र भ्रमण के नाम पर गोलमाल किया जा रहा है. हाजिरी बना कर क्षेत्र भ्रमण के नाम पर निकलने वाले ये चिकित्सक कागज पर ही स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं.
बिहार सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए कई सुविधाएं मुहैया करवायी है, लेकिन चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण आम जनता को सुविधाओं को महरूम होना पड़ रहा है. इस तरह की हरकत बरदाश्त नहीं की जा सकती है. निरीक्षण के दौरान अलौली पीएचसी प्रभारी, बीएचएम सहित कई चिकित्सक गायब मिले . निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को भेज कर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
चंदन कुमार, विधायक, अलौली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें