वर्षों से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व परेशानी को देखते हुए जनता ने अपनाया अनोखा रास्ता ़ पौरा चंडी स्थान में जनता की अदालत में जनप्रतिनिधि कार्यक्रम का किया गया आयोजन.
Advertisement
नेताओं की लगी क्लास
वर्षों से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व परेशानी को देखते हुए जनता ने अपनाया अनोखा रास्ता ़ पौरा चंडी स्थान में जनता की अदालत में जनप्रतिनिधि कार्यक्रम का किया गया आयोजन. खगड़िया : सोनवर्षा से सतीशनगर के बीच बीएन बांध पर सड़क निर्माण को ले कई बार आंदोलन के बाद भी अब तक पहल […]
खगड़िया : सोनवर्षा से सतीशनगर के बीच बीएन बांध पर सड़क निर्माण को ले कई बार आंदोलन के बाद भी अब तक पहल नहीं होते देख इलाके के लोगों ने मंगलवार को पौरा चंडी स्थान में जनता की अदालत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव व विषय प्रवेश सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह त्यागी ने किया. उक्त कार्यक्रम में छह जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए जिसमें पूर्व जिप सदस्य विनय कुमार वरुण, गोगरी प्रखंड प्रमुख श्रीकांत सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशांत कुमार, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण चौरसिया ने भाग लिया.
सभी जनप्रतिनिधि से अदालत में जज की भूमिका निभा रहे बालतारा के मुखिया मृत्यंजय सिंह, अनंत कुमार फुलो, संजीव यादव, चंद्रकिशोर यादव, कृष्णानंद यादव, सुरेश यादव, रघुवंश यादव, धर्मदेव यादव, रामबहादुर सिंह, डाॅ राजेश कुमार, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, नागेश्वर प्रसाद यादव, रामचंद्र सिंह, सरोज सिंह, देवों यादव, गोपाल यादव, मुरारी शर्मा, संजय सिंह आदि ने निभाया. जज ने अदालत में भाग लेने वाले जन प्रतिनिधि को बरी करते हुए नहीं आने वाले को फरार घोषित किया.
इस दौरान विकास में हुई लापरवाही की बात होती रही. वहीं, पांच पंचायत के लोगों ने सामूहिक रूप से सरकारी स्कूल के बहिष्कार का एलान किया है. जिसके बाद से इस इलाके के स्कूलों में ताला टक रहा है. पक्की सड़क निर्माण संघर्ष समिति बलतारा पंचायत के अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ फूलो सिंह ने कहा कि 21-10-2016 से ही बलतारा पंचायत के सभी स्कूल के बच्चे पढ़ाई का बहिष्कार कर दिया.
वहीं, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डु आदि ने जन अदालत में सर्किल नंबर एक की जनता की उपेक्षा पर प्रकाश डाला. मालूम हो कि जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि, पूर्व जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी के प्रतिनिधि तथा बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल के प्रतिनिधि ने जन अदालत में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement