बाढ़ प्रभावितों के बीच बांटे गए अनुदान की जांच होगी. पदाधिकारी जांच के दौरान यह देखेंगे कि अनुदान पाने वाले व्यक्ति सही हैं या नहीं.
Advertisement
अनुदान वितरण की होगी जांच कार्रवाई. डीएम ने जारी किया आदेश
बाढ़ प्रभावितों के बीच बांटे गए अनुदान की जांच होगी. पदाधिकारी जांच के दौरान यह देखेंगे कि अनुदान पाने वाले व्यक्ति सही हैं या नहीं. खगड़िया : खगड़िया, गोगरी, मानसी तथा परबत्ता प्रखंड में बाढ़ प्रभावितों के बीच बांटे गए अनुदान की जांच होगी. विभागीय सूत्र के मुताबिक जांच को लेकर डीएम जय सिंह ने […]
खगड़िया : खगड़िया, गोगरी, मानसी तथा परबत्ता प्रखंड में बाढ़ प्रभावितों के बीच बांटे गए अनुदान की जांच होगी. विभागीय सूत्र के मुताबिक जांच को लेकर डीएम जय सिंह ने आदेश जारी किये हैं. जांच की जिम्मेवारी इन सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी को सौंपी गई. जांच कर सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारियों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
बाढ़ प्रभावितों के बीच खाद्यान व नकद भुगतान की जांच होगी. डीएम ने कुल वितरण के दस प्रतिशत अनुदान वितरण का जांच करने को कहा है. जांच पदाधिकारी जांच के दौरान यह देखेंगे कि अनुदान पाने वाले व्यक्ति सही हैं अथवा नहीं तथा जो सूची बनायी गयी है वास्तव में सूची में शामिल लोगों को इन दोनों मद का अनुदान मिला है अथवा नहीं.
हजारों लोगों से की जायेगी पुछ-ताछ :
डीएम के आदेश के बाद इन चारों प्रखंडों से दो हजार से अधिक अनुदान प्राप्त करने वाले लोगों से अधिकारी अनुदान के संबंध में जानकारी लेंगे. विभागीय आंकड़े के मुताबिक चारों प्रखंडों में अब तक 22 हजार प्रभावित लोगों के बीच खाद्यान व नकद वितरण किया गया है. इतने लोगों के बीच नकद भूगतान 6 करोड़ 60 लाख 6 हजार रुपये तथा खाद्यान के लिए भी इतनी ही राशि का वितरण किया जा चुका है.
चारों प्रखंडों सर्वेक्षित प्रभावित परिवारों की संख्या 34 हजार 704 है. जिसके विरुद्ध 22 हजार लोगों के बीच अनुदान का वितरण किया गया है. खगड़िया प्रखंड में सबसे अधिक 9542 लोगों को खाद्यान एवं नकद अनुदान के रूप में 6-6 हजार रुपये वितरण किये गए है. वहीं परबत्ता प्रखंड में 5575, गोगरी प्रखंड में 55 सौ, जबकि मानसी प्रखंड में 1385 बाढ़ प्रभावितों के बीच इन दोनों प्रकार के अनुदान का वितरण किये जाने की रिपोर्ट जिला स्तर पर की गई है.
बेवसाईट पर अपलोड : अनुदान वितरण कार्य में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से अनूदान पाने वाले लोगों की सूची को जिले के वेबसाईट पर अपलोड किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक चारों प्रखंडों से प्राप्त सूची को एनआईसी भेजा गया है. जहां से इस सूची को वेबसाईट पर अपलोड पर किया जा रहा है. सूची को कोई भी व्यक्ति जिले के वेबसाईट पर देख सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement