21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाने की मांग

खगड़िया : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई के विरोध में भाजपाईयों ने गुरूवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्जुन कुमार शर्मा ने कहा कि आज बिहार अराजकता के चपेट में है. चारों तरफ अपराधियों का बोलबाला है. जिसे बिहार सरकार नियंत्रित करने के बजाय अपराधी […]

खगड़िया : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई के विरोध में भाजपाईयों ने गुरूवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्जुन कुमार शर्मा ने कहा कि आज बिहार अराजकता के चपेट में है. चारों तरफ अपराधियों का बोलबाला है. जिसे बिहार सरकार नियंत्रित करने के बजाय अपराधी पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को रिहा कराने में अपराधी का सहयोग किया. जिसके कारण माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मजबूरन अपराधी को जेल से रिहा करने का आदेश जारी करना पड़ा.

मौके पर भाजपाईयों ने राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. भाजपाईयों ने मांग पत्र में कहा कि एनडीए मो. शहाबुद्दीन को अविलंब बिहार बदर किया जाय. उनपर सीसीए लगाकर जेल में बंद किया जाय. सीवान के चंदाबाबू को पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जाय.
चंदा बाबू को केस लड़ने के लिए राशि उपलब्ध करायी जाय. आदि से संबंधित मांग शामिल थी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मासूम, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय यादव, लोजपा बेलदौर पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश निषाद, लोजपा के अनिता शर्मा, भाजपा के विजेंद्र यादव, सुनिता राय, रामाकांत रजक, दिनकर पासवान, राकेश कुमार सिंह, रतन पासवान आदि ने सभा को संबोधित किया.
संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें