बहरोवा गांव में नदी का कटाव जारी, परेशानी बढी फोटो. 8 मेंकैप्सन. हो रहा कटाव का दृश्यअलौली. चेराखेरा पंचायत के उत्तर बहोरवा एवं दक्षिण बहोरवा गांव जो बागमती नदी के दोनों तट पर बसा है. नदी का जल स्तर कम होने के साथ ही कटाव की रफ्तार बढ़ गयी है. जिससे होने वाली परेशानी को कम करने में प्रशासन बेखबर दिख रही है. उत्तर बहोरवा के कई परिवार विस्थापित हो कर पॉलिथीन के सहारे जीवन गुजार रहे हैं. शिव शंकर कुमार, दिनेश मुखिया, विजय मुखिया, सुंदर मुखिया, लक्ष्मी मुखिया, कैलाश पोद्दार, सहदेव मुखिया समेत दर्जनों परिवार विस्थापित के कारण परेशान हो रहे हैं. आशय की जानकारी क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य ज्योति देवी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता को दिये आवेदन की प्रति उपलब्ध कराते हुये बताया कि भारी कटाव से परेशानी बढ़ी हुई है. बचाव में पिछले वर्ष बोरा में मिट्टी डाल दिया गया था. वह भी नदी में समा चुका है. विभाग कुछ वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है तो लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी. ग्रामीणों ने विस्थापितों को सहायता देने एवं नदी के कटाव रोकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
BREAKING NEWS
बहरोवा गांव में नदी का कटाव जारी, परेशानी बढी
बहरोवा गांव में नदी का कटाव जारी, परेशानी बढी फोटो. 8 मेंकैप्सन. हो रहा कटाव का दृश्यअलौली. चेराखेरा पंचायत के उत्तर बहोरवा एवं दक्षिण बहोरवा गांव जो बागमती नदी के दोनों तट पर बसा है. नदी का जल स्तर कम होने के साथ ही कटाव की रफ्तार बढ़ गयी है. जिससे होने वाली परेशानी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement