खगड़िया (बेलदौर) : शिक्षक के अपहरण किये जाने की कोशिश शुक्रवार को की गई. लेकिन शिक्षक ने अपनी चालाकी से अपहर्ता के चंगुल से भाग निकला. प्राइमरी स्कूल मुसलिम टोल ढांढ़ी के प्रभारी प्रधानाचार्य सूर्यकांत सिंह स्कूल से दोपहर बाइक से बीआरसी जा रहे थे. इसी क्रम में बलैठा मोबाईल टावर के निकट पहले से खड़े पांच सशस्त्र अपहर्त्ताओं ने उन्हें रोककर अपने कब्जे में लेकर चोढ़ली की ओर जाने लगा. लेकिन नारदपुर चौक पर आकर अपहृत शिक्षक ने अपने बाईक का संतुलन बिगाड़ दिया. जिससे बाइक सड़क पर गिर पड़ी एवं शिक्षक शोर मचाने लगा.
शोर सुनकर शिक्षक का बाइक चला रहे अपहर्त्ता बाइक छोड़ शस्त्र लहराते हुए भाग निकला. शिक्षक के मुताबिक अपहर्ता पांच की संख्या में थे. जिसमें से ढ़ांढ़ी गांव के मोहम्मद जुनाब, राजकुमार मुनी एवं पंकज यादव को पहचान लिए जाने का दावा किया. पीड़ित शिक्षक ने इस संबंध में थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.