22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से विवाहिता की मौत, चार लोग घायल

खगड़िया/ बेलदौर : थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्बन व दिघौन में वज्रपात से घटोरा रामखेतारी समीप एक ही परिवार के एक विवाहिता की मौत व दो विवाहिता घायल हो गयी. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है. घटना सोमवार के दोपहर कुर्बन गांव में हुयी. जानकारी के अनुसार कुर्बन गांव के रामानंद मंडल […]

खगड़िया/ बेलदौर : थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्बन व दिघौन में वज्रपात से घटोरा रामखेतारी समीप एक ही परिवार के एक विवाहिता की मौत व दो विवाहिता घायल हो गयी. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है. घटना सोमवार के दोपहर कुर्बन गांव में हुयी.

जानकारी के अनुसार कुर्बन गांव के रामानंद मंडल की दो पुत्री बबीता व बबली के अलावा इनके चचेरे भाई उमेश मंडल की पुत्री आशा घास काटने के लिए खेत गयी हुई थी. वर्षा की आहट देख तीनों घास लेकर घर की ओर आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में ही ठनका गिरा. इसके कारण बबीता की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि बबली व आशा झुलस गयी. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति नियंत्रण में बताया.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर यूडी केस का मामला दर्ज पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर दिघौन के तिवारी टोला समीप ठनका गिरने से बजरंगबली का फट गया, जबकि इसके समीप खेल रहे आधा दर्जन बच्चे बाल-बाल बच गये. खगड़िया प्रतिनिधि के अनुसार,
मानसी प्रखंड के अमनी गांव में ठनका गिरने से एक महिला व दो पुरुष घायल हो गये. साथ ही तीन बकरी की मौत हो गयी. मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ठनका गिरने से जय जय शर्मा, नूनूलाल शर्मा झूलस गयी.
गबन पर नहीं हुई कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें