खगड़िया : ले में आयी बाढ़ से सब्जी की फसलें नष्ट हो चुकी हैं. इससे बाजार में सब्जी के दामों में वृद्धि हुई है. इससे गृहिणियों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. भोजन में सब्जी की मात्रा घट गयी है.
Advertisement
सब्जी की फसल बरबाद, महंगाई ने पकड़ी रफ्तार
खगड़िया : ले में आयी बाढ़ से सब्जी की फसलें नष्ट हो चुकी हैं. इससे बाजार में सब्जी के दामों में वृद्धि हुई है. इससे गृहिणियों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. भोजन में सब्जी की मात्रा घट गयी है. गोगरी में सब्जियों की हुई कमी: बाढ़ की स्थिति से गोगरी से दियारा का […]
गोगरी में सब्जियों की हुई कमी: बाढ़ की स्थिति से गोगरी से दियारा का संपर्क कई प्रखंडों से टूट जाने के कारण सब्जियों की आपूर्ति शहर में दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है. गोगरी के आसपास दियारा में प्रखंडों से आने वाली सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे वाहनों का चलना ठप हो गया है. इससे बाहर से नगर में सब्जी की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है.
शहर के राजेंद्र चौक, बखरी बस स्टेंड, माल गोदाम रोड, सब्जी गोला बाइपास रोड, बाइपास से सटे ऑटो स्टैंड के पास, टावर चौक तिराहा पर, बघवा चौक मोड़,चौदह नंबर रोड चौक, गोगरी बाजार समिति आदि मुख्य जगहों पर सब्जियों की बिक्री होती है.
कम संख्या में दिख रहे सब्जी के ठेले : नगर में सामान्य दिनों की अपेक्षा सब्जियों के ठेले व सब्जी की दुकानें भी कम संख्या में दिख रहे हैं.
मांग की अपेक्षा आपूर्ति बहुत कम
लाखों की आबादी वाले शहर में सब्जी की जितनी मांग है, उसके अनुपात में सब्जी की आपूर्ति बहुत ही कम हो रही है. इससे लोगों के लिए सब्जी की खरीदारी करना कठिन हो गया है. सब्जियों के ठेले व दुकानें भी कम ही दिखायी दे रही है.
फसल की उपज में हो गयी कमी
इस साल अत्यधिक बाढ़ के पानी से खेतों में लगी सब्जी की फसल नष्ट हो गयी है. बहुत कम मात्रा में सब्जी की फसल बची है. जो फसल बची है, उसमें भी बारिश कम होने के कारण फल काफी कम संख्या में निकल रहे हैं. जिसके कारण सब्जी महंगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement