23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच गांवों से निकला बाढ़ का पानी

घट रहा जलस्तर. राहत शिविरों में दो दिनों में आये 25 हजार बाढ़ प्रभािवत लोग गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि रुक गयी है. बीते 24 घंटे में चार सेमी जलस्तर घटा है. जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या में भी कमी आयी है. पहले यह संख्या सौ थी, लेकिन यह घटकर 95 […]

घट रहा जलस्तर. राहत शिविरों में दो दिनों में आये 25 हजार बाढ़ प्रभािवत लोग

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि रुक गयी है. बीते 24 घंटे में चार सेमी जलस्तर घटा है. जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या में भी कमी आयी है. पहले यह संख्या सौ थी, लेकिन यह घटकर 95 हो गयी है.
खगड़िया : राहत शिविरों में अब भारी तादाद में बाढ़ पीड़ित आने लगे हैं. विभागीय आंकड़ों के अनुसार बीते दो दिनों में 25 हजार से अधिक प्रभावित व्यक्ति राहत शिविरों में शरण लिये हैं. जिले में संचालित राहत शिविरों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. 49 से बढ़कर राहत शिविरों की संख्या 51 हो गयी है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि राहत शिविर में शरण लेने वाले प्रभावित लोगों को भेाजन से लेकर चिकित्सा सुविधाएं तक मुहैय्या कराई जा रही है. 8 से 10 हजार लिटर पानी प्रतिदिन राहत शिविरों में भेजे जा रहे हैं तथा प्रभावित लोगों के बीच वस्त्र का भी वितरण किया जा रहा है. गंगा के जल स्तर में हुई मामूली कमी का असर यह है कि बुढ़ी गंडक पर भी पड़ा है.
गंडक का भी जलस्तर 11 सेमी घटा है. गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि रूकने तथा थोड़े कमी का असर पांच गांव पर पड़ा है. जिलास्तर से राज्य आपदा विभाग को बाढ़ से संबंधित प्रतिवेदन भेजा गया है. इसमें बाढ़ से प्रभावित गांवों की संख्या 95, आंशिक रूप से प्रभावित गांवों की संख्या 21 तथा पूर्ण रुपेन प्रभावित पंचायतों की संख्या 5 बताई गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक सदर प्रखंड में 8 मानसी प्रखंड में 5 गोगरी में 12 तथा परबत्ता प्रखंड में 26 राहत शिविर संचालित किये गये हैं. जिसमें 6 हजार 407 लोग शरण लिये हुए हैं. वहीं पशुकेंद्रों की संख्या 29 से बढ़ाकर 47 हो गयी है. जहां पशुओं के इलाज किये जाने की जानकारी राज्य स्तर पर भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें