Advertisement
खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
खगड़िया : खगड़िया में गंगा का जलस्तर जैसे ही खतरे की निशान को पार करती है, वैसे ही दियारा सहित अन्य इलाकों में तबाही मचने लगती है. जानकारों की मानें तो जिले में खतरे का निशान काफी ऊपर दिया गया है. जिसमें संशोधन करने की जरूरत है. खुद जिला पदाधिकारी जय सिंह ने भी कहा […]
खगड़िया : खगड़िया में गंगा का जलस्तर जैसे ही खतरे की निशान को पार करती है, वैसे ही दियारा सहित अन्य इलाकों में तबाही मचने लगती है. जानकारों की मानें तो जिले में खतरे का निशान काफी ऊपर दिया गया है. जिसमें संशोधन करने की जरूरत है. खुद जिला पदाधिकारी जय सिंह ने भी कहा है कि खगड़िया में डेंजर लेवल का पुनर्मूल्यांकन होना चाहिए. जबकि डेंजर लेवल पहुंचने से पूर्व ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी फैल चुका होता है. वर्तमान में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी का रफ्तार जारी है. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम के बाद खगड़िया में जलस्तर बढ़ोतरी की रफ्तार स्थिर होने की संभावना है. क्योंकि इलाहाबाद से लेकर पटना तक गंगा के जलस्तर में कमी आने लगी है.
खगड़िया : सदर प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एनएच 31 के किनारे मात्र 13 अस्थायी शौचालय का निर्माण किया गया जिसकी साफ सफाई नहीं होने से कई शौचालय बंद हो गये हैं. जिस कारण खासकर महिलाओं को परेशानी हो रही है. कई विस्थापित परिवार के लोग विश्वंभर चौधरी, बुलाकी यादव, कुंदन यादव ने बताया कि अस्थायी शौचालय में प्रतिदिन 100 से अधिक महिला शौच के लिए प्रयोग किये जाने के कारण गड्ढा भर गया. इन लोगों ने उक्त शौचालय में पैन के अलावा पाइप लगाने की मांग की है.
डूबने से एक की मौत
अस्थायी शौचालय से नहीं चल रहा है काम
्प्रखंड क्षेत्र के रांकों पंचायत अवस्थित आवास बोर्ड निवासी निवासी सुरेंद्र यादव की मौत डूबने से हो गया.
मृतक के पिता श्री यादव ने बताया कि 23 अगस्त को अपने दादी के दाह संस्कार के बाद स्नान करने के क्रम में लापता हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अहले सुबह रहीमपुर गांव स्थित जुबली पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर उसकी पहचान हो सकी. शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.
एनडीए की टीम ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा : शुक्रवार को भाजपा एवं उसकी सहयोगी पार्टियों ने बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया. भाजपाई टीम ने रामचंद्रा तथा दाननगर गांवों का दौरा किया. इस दौरान नेताओं ने पाया कि सप्ताह से अधिक बीत गये लेकिन आज तक रामचंद्रा और दान नगर के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह के राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया है.
वहीं, रामचंद्रा में एक नाव की सख्त जरुरत है. इन नेताओं ने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र रामचंद्रा और दाननगर के लिए भी राहत सामग्री वितरित करने तथा एक नाव उपलब्ध कराने की मांग की. भाजपा के जिला अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, पूर्व मंत्री राम सिंह पटेल, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनकर पासवान, पार्टी कार्यकर्ता आलोक कुमार विद्यार्थी आदि भ्रमण टीम में शामिल थे.
जलकौड़ा खरही तीरासी गंडक नदी पर बनेगा पुल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement