28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलकौड़ा खरही तीरासी गंडक नदी पर बनेगा पुल

खगड़िया. वर्षों से लंबित मांग अब पुरी होने की संभावना बढ गयी है. अलौली विधायक चंदन कुमार के प्रयास पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने जलकौड़ा खरही तीरासी के बीच गंडक नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति दी है. मंत्री ने स्वीकृति पत्र अलौली विधायक के हाथों हाथ मंत्रालय को सूपूर्द किया […]

खगड़िया. वर्षों से लंबित मांग अब पुरी होने की संभावना बढ गयी है. अलौली विधायक चंदन कुमार के प्रयास पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने जलकौड़ा खरही तीरासी के बीच गंडक नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति दी है. मंत्री ने स्वीकृति पत्र अलौली विधायक के हाथों हाथ मंत्रालय को सूपूर्द किया है. पुल की स्वीकृति के लिए अलौली विधायक ने मंत्री को साधुवाद दिया.
साथ ही उन्होनें मंत्री को बताया कि यह पुल लगभग लाखों की आबादी को सिधा लाभ पहुंचायेगा. जिसकी प्रतिक्षा क्षेत्र के लोगों को वर्षों से थी. इस पुल की स्वीकृति के लिए अलौली विधायक चंदन ने पहले सत्र में प्रश्न उठाया था. जिसके चलते पुल निर्माण की स्वीकृति मिली. उक्त पुल से संबंधित डीपीआर तैयार करने का आदेश ग्रामीण कार्य विभाग को दिया गया. स्वीकृति की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में लोगों ने खुशी का इजहार किया है. विधायक प्रतिनिधि कृष्णकुमार सिंह, कांग्रेस नेता नौशाद आलम, जिप पिंटू कुमार, प्रिंस कुमार, गिरिश सिंह, भोली प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश सिंह आदि ने बधाई दी.
बाढ़ से परेशान हैं लोग
बाढ़ प्रभावित गांव के लोग नाव, राहत सामग्री के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं . जिला आपदा प्रबंधन राहत पहुंचाने में नाकामयाब हो रहे हैं जिस कारण बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है
कई गांव में नाव की व्यवस्था नहीं होने से आवागमन में परेशानी हेा रही है. बाढ़ की चपेट में दर्जनों मवेशियों की मौत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें