28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल आये बिना वेतन पा रहे दिल्ली वाले शिक्षक

महीनों तक बिना स्कूल आये ही दिल्ली वाले मास्टर साहब गोविंद कुमार की उपस्थिति रिपोर्ट भेजने व वेतन भुगतान होते रहने के पीछे कहीं मोटी रकम की महिमा तो नहीं. आखिर महीनों से चल रहे इस गोरखधंधे की शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? प्राथमिक विद्यालय बिचली […]

महीनों तक बिना स्कूल आये ही दिल्ली वाले मास्टर साहब गोविंद कुमार की उपस्थिति रिपोर्ट भेजने व वेतन भुगतान होते रहने के पीछे कहीं मोटी रकम की महिमा तो नहीं. आखिर महीनों से चल रहे इस गोरखधंधे की शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में प्रधान शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कहीं जेब गरम कर गोरखधंधा तो नहीं चल रहा था? फर्जी हाजिरी के काले कारनामे पर परदा डालने के पीछे क्या राज है?

खगड़िया : प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला महेशखूंट में फर्जी हाजिरी बना कर एक शिक्षक द्वारा वेतन उठाने के काले कारनामे जानकारी रहते हुए भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के पीछे कहीं मोटी रकम की महिमा तो नहीं है. आजकल महेशखूंट से लेकर जिला मुख्यालय तक कुछ इसी तरह की चर्चा चल रही है. बताया जाता है कि एक दो महीने को छोड़िये कई महीनों तक बिना स्कूल आये ही हाजिरी बनने व वेतन भुगतान होते रहने के पीछे आखिर क्या राज हो सकता है. यह तो गहन जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा लेकिन उपलब्ध साक्ष्य दाल में काला की ओर इशारा कर रहे हैं.

उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ कर कटी हाजिरी में गोलमाल . प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में शिक्षकों के उपस्थिति रजिस्ट्रर में कटी हुई हाजिरी में फर्जीवाड़ा का जीता-जागता सबूत मौजूद है. उपस्थिति पंजी में कटी हुई हाजिरी में छेड़छाड़ व प्रधान शिक्षक विजय कुमार की बेबसी की मानें तो यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कारगुजारी की पोल खोलने के लिये काफी है.

कहा जाता है कि विद्यालय में तैनात शिक्षक गोविंद कुमार दिल्ली में रहते हैं लेकिन यहां महेशखूंट में स्थित प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में फर्जीवाडा कर हाजिरी बना कर वेतन उठाने का खेल चल रहा है. प्रधान शिक्षक विजय कुमार ने बताया कि शिक्षक की दबंगई के आगे वह बेबस हैं. स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक की हाजिरी काटी गयी थी लेकिन उसमें व्हाइटनर लगा कर गोलमाल किया गया है. इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गयी लेकिन हुआ कुछ नहीं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर प्रधान शिक्षक की शिकायत पर शिक्षा विभाग के अधिकारी आंखे क्यों मूंदे रहे? समय रहते जांच कर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? बताया जाता है प्रत्येक महीने नजराना की बदौलत वेतन का भी भुगतान होता रहा और इधर मासूम नौनिहालों का भविष्य बरबादी के कगार पर पहुंच गया है.

भवन निर्माण के पैसे से मौज कर रहे प्रधान शिक्षक . बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में भवन निर्माण के लिये आवंटित करीब आठ लाख की राशि निकासी हुए बरसों बीत गये लेकिन आज तक भवन निर्माण पूरा नहीं किया गया है. राशि निकासी के बाद भी प्रधान शिक्षक विजय कुमार की मनमानी जारी रही और आज भी निर्माण कार्य अधर में है.

इधर, प्रधान शिक्षक की मनमानी का शिकार विद्यालय भवन के पूरा नहीं होने से मासूम बच्चों को नुकीले ईंट से लेकर मिट्टी में बैठ कर शिक्षा ग्रहण करने की मजबूरी बनी हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि भवन निर्माण की राशि निकाल कर मौज करने वाले प्रधान शिक्षक विजय कुमार पर अब तक कोई कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें