31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम निबटा रहे रिटायर कर्मी

अनदेखी. व्याख्याता व कर्मचारी घर बैठे उठा रहे वेतन खगड़िया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रहे कारनामे धीरे धीरे सामने आने लगे हैं. घर बैठे कागज पर प्रशिक्षण का खेल, नामांकन में धांधली के बाद अब रिटायर कर्मचारी से कार्यालय का काम निबटाने के खुलासा बाद कॉलेज प्रशासन कटघरे में है. […]

अनदेखी. व्याख्याता व कर्मचारी घर बैठे उठा रहे वेतन

खगड़िया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रहे कारनामे धीरे धीरे सामने आने लगे हैं. घर बैठे कागज पर प्रशिक्षण का खेल, नामांकन में धांधली के बाद अब रिटायर कर्मचारी से कार्यालय का काम निबटाने के खुलासा बाद कॉलेज प्रशासन कटघरे में है. इधर, मामला शिक्षा निदेशालय तक पहुंचने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की संभावना बढ़ गयी है.
खगड़िया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रिटायर कर्मचारी से काम निबटाये जाने के खेल का खुलासा हुआ है. प्रभात खबर टोली द्वारा रामगंज संसारपुर स्थित डायट में चल रहे प्रशिक्षण का मुआयना के क्रम में रिटायर कर्मचारी सुदर्शन ठाकुर कार्यालय का काम निबटा रहे थे. पूछने पर उन्होंने साफतौर पर कहा कि हां वह कार्यालय में लिपिक के काम को निबटाते हैं. इसके एवज में वह कोई पैसा नहीं लेते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किस नियम के तहत रिटायर कर्मचारी को कार्यालय का काम निबटाने के आदेश दिये गये हैं?
बताया जाता है कि कॉलेज में तैनात अधिकांश व्याख्याता व कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर रहते हैं. पूरे मामले में खगड़िया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य द्वारा कार्रवाई की बजाय मामला पर परदा डालने से कई सवाल उठ खड़े हो गये हैं. इधर, पूरा मामला शिक्षा निदेशालय तक पहुंचने के बाद कार्रवाई की संभावना जतायी जा रही है. बताया जाता है कि खगड़िया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में अप्रशिक्षित शिक्षकों को कागज पर ट्रेंड करने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. कॉलेज प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से घर बैठे अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग दिये जाने के खुलासा बाद कॉलेज प्रशासन कटघरे में है.
इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ट्रेनिंग के नाम पर हो रहे मजाक की जांच की फुरसत नहीं है.
नामांकन से लेकर ट्रेनिंग तक में गोलमाल : बीते दिनों में प्रभात खबर टोली द्वारा रामगंज संसारपुर स्थित डायट में चल रहे प्रशिक्षण का मुआयना के क्रम में एक भी प्रशिक्षणार्थी शिक्षक नजर नहीं आये. ट्रेनिंग वाले कमरे में लटक रहे ताले व आसपास के माहौल बता रहे थे कि यहां सरकारी नियम को ताक पर रख कर ट्रेनिंग के नाम पर क्या गुल खिलाया जा रहा है. पूरा मामला वर्ष 2016-18 में अप्रशिक्षित शिक्षकों के ट्रेनिंग से जुड़ा हुआ है. खगड़िया के संसारपुर स्थित डायट में इस सत्र में स्वीकृत 150 सीट के एवज में 147 अप्रशिक्षित शिक्षकों का नामांकन लिया गया है. बताया जाता है
कि नामांकन में टीइटी में प्राप्त नंबरों की भी हेराफेरी कर पिछले दरवाजे से कई ऐसे शिक्षकों का नामांकन ले लिया गया जिनके नंबर कम थे. साथ ही सरकारी निर्देश के मुताबिक 25 जून तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित रहने के बाद नामांकन का खेल होता रहा. इधर, सरकारी नियम कायदे को ताक पर रख कर लिये गये नामांकन में मोटी रकम उगाही की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. कॉलेज के प्राचार्य शंभूनाथ सिंह कहते हैं कि 15 जुलाई तक नामांकन लिया गया है. ऐसा किस नियम के तहत किया गया इसका जवाब देने से वह कन्नी काट गये.
सरकार के निर्देश को धता बता कर खगड़िया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रहा गोरखधंधा
प्रभात खबर टोली द्वारा ऑन द स्पॉट मुआयना के दौरान खगड़िया डायट में चल रहे खेल का खुलासा
कॉलेज प्रबंधन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से घर बैठे बन रही अप्रशिक्षित शिक्षकों की हाजिरी
अनुसेवक छोड़ सारे कर्मी मिले गायब
संसारपुर स्थित डायट में पहुंचने पर वहां एकमात्र अनुसेवक संजय कुमार सिंह मौजूद थे. साथ ही रिटायर कर्मचारी सुदर्शन ठाकुर कार्यालय का काम निबटा रहे थे. इसके अलावा दो गार्ड भी मौके पर मौजूद नजर आये. जबकि कॉलेज में ना कोई व्याख्याता थे और ना ही कोई प्रशिक्षु शिक्षक. सूत्रों की मानें तो घर बैठे प्रशिक्षण में मौजूद दिखाने के लिये परदे के पीछे होने वाले खेल की बहुत बड़ी भूमिका है. बताया जाता है कि कागज पर ट्रेनिंग में मौजूद दिखाने के लिये मोटी रकम का खेल किया जाता है. हालांकि डायट के प्राचार्य शंभूनाथ सिंह ने नामांकन से लेकर ट्रेनिंग में किसी भी प्रकार की अवैध उगाही सहित सभी आरोपों को बकवास बताया है.
रिटायर कर्मचारी सुदर्शन ठाकुर से कार्यालय का काम नहीं लिया जा रहा है. नामांकन में कोई धांधली के आरोप में कोई सच्चाई नहीं है. प्रशिक्षण में बिना आये शिक्षकों की हाजिरी बनाये जाने की बात बेबुनियाद है. सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश का खगड़िया डायट में कड़ाई से पालन किया जा रहा है.
शंभूनाथ सिंह, प्राचार्य, डायट खगड़िया.
खगड़िया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के कार्यालय में तैनात लिपिक के कार्यों को निबटाने में वह सहयोग करते हैं. इसके लिये वह अलग से कोई राशि नहीं लेते हैं.
सुदर्शन ठाकुर, रिटायर कर्मचारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें