28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने पांच कर्मियों को किया बर्खास्त

कार्रवाई के बाद हेराफेरी में लिप्त लोगों में व्याप्त है हड़कंप खगड़िया : इंदिरा आवास योजना में नियम के विरुद्ध काम करना पांच कर्मियों को महंगा पड़ा है. डीएम जय सिंह ने दो आवास सहायक, दो पर्यवेक्षक व एक लेखा सहायक को सेवामुक्त कर दिया है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड […]

कार्रवाई के बाद हेराफेरी में लिप्त लोगों में व्याप्त है हड़कंप
खगड़िया : इंदिरा आवास योजना में नियम के विरुद्ध काम करना पांच कर्मियों को महंगा पड़ा है. डीएम जय सिंह ने दो आवास सहायक, दो पर्यवेक्षक व एक लेखा सहायक को सेवामुक्त कर दिया है.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के तेताराबाद चंद्रपुरा पंचायत के ग्रमीण आवास सहायक दिलीप कुमार व रसौंक के विपिन कुमार, सदर प्रखंड के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक धीरज कुमार व रितेश कुमार एवं लेखा सहायक रजनीश कुमार पर गाज गिरी है.
इन कर्मियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है मालूम हो कि वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में इंदिरा आवास योजना में नियम कायदे को ताक पर रख कर लाभ दिये जाने को लेकर डीएम ने यह कार्रवाई की है बता दें कि इस संबंध में मिली शिकायत पर प्रखंड के वरीय प्रभारी के द्वारा जांच की गयी थी.
जांच में आरोप सही पाया गया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम द्वारा की कड़ी कार्रवाई के बाद हेराफेरी में लिप्त लोगों में हड़कंप व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें