खगड़िया : स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक व दो पर उत्पाद विभाग एवं रेल थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी कर 162 बोतल विदेशी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया की नई दिल्ली की ओर जाने वाली 15909 अप अवध आसाम ट्रेन से प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर अवैध शराब प्लेटफाॅर्म के पूर्वी भाग में वृक्ष के नीचे दो ट्रौली बैग को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया.
प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर 15910 विदेशी शराब से भरी दो ट्राली बैग को उतारते वक्त मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी मंटुन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भोजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. छापेमारी टीम में उत्पाद अधिकारी के अलावा थानाध्यक्ष शरत कुमार के अलावा पुलिस बल मौजूद थे.