खगड़िया : हर वर्ष की तरह इस बार भी खगड़िया के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रभात खबर सम्मानित करने जा रहा है. आगामी 10 अगस्त को 11 बजे से दिन से जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष प्रभात खबर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करता आ रहा है. सम्मान समारोह का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती
जिलाधिकारी जय सिंह , पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, नगर सभापति मनोहर कुमार यादव द्वारा किया जायेगा. इस दौरान जिले के 373 मेधावी बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जायेंगे. मालूम हो कि इस दौरान मुख्य अतिथि बंधन कुमार , मंजेश यादव, राजेश यादव, सुनील कुमार, डॉ विवेकानंद, डॉ एच प्रसाद, रविश चंद्र,सुबोध कुमार,संजीव कुमार, गुडडु पासवान, कुणाल कुमार आदि उपस्थित रहेंगे.