खगड़िया : बिहार में खगड़िया जिले के गोगरी थाना अंतर्गत मुश्कीपुर कोठी गांव में बीती रात अपने घर में सो रही एक किशोरी पर अज्ञात लोगों ने तेजाब फेंक दिया जिससे वह जख्मी हो गयी. पुलिस उपाधीक्षक राजन कुमार सिन्हा ने आज बताया कि तेजाब हमले में किशोरी रुपम कुमारी :16: का बायां हाथ एवं गर्दन का पिछला हिस्सा झुलस गया है जिसे इलाज के लिए एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.