28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित के रहते नियोजित शिक्षक बनेंगे एचएम, तो कार्रवाई : डीएम

खगड़िया : प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी जय सिंह ने किया. बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी द्वारा की जा रही है. उसमें निगरानी द्वारा जो फोल्डर की मांग की गई है, नियोजन […]

खगड़िया : प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी जय सिंह ने किया. बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी द्वारा की जा रही है.
उसमें निगरानी द्वारा जो फोल्डर की मांग की गई है, नियोजन इकाई सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ फोल्डर उपलब्ध कराएं अन्यथा उन पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट कहा कि जिले के स्कूलों में नियमित शिक्षक के रहते हुए यदि नियोजित शिक्षक को प्रभारी बनाया गया तो शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों पर ही कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पांच अगस्त को सभी विद्यालयों की विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक रखी गई है. जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक की कार्रवाही प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिलों को उपलब्ध कराई जाय. समन्वय समिति की बैठक में एसी-डीसी विपत्र का समायोजन एवं लंबित न्यायालय के मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का आदेश दिया.
साथ ही लिपिक एवं राजस्व कर्मियों के स्थानान्तरण आदेश के बाद भी कई कर्मियों ने पदस्थापित स्थल पर योगदान नहीं दिया है. डीएम ने कहा कि दो अगस्त तक प्रभार लेन-देन नहीं हुआ तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बाढ़ से उत्पन्न खतरों की भी विस्तृत समीक्षा की गई एवं उचित दिशा-निर्देश दिए गए. मौके पर सात निश्चय के क्रियान्वयन से संबंधित प्रतिवेदन संबंधित विभागों को शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए कहा.
कौशल विकास केन्द्र के निर्माण की समीक्षा की गई. डीएम ने निर्देश दिया कि सात निश्चय के क्रियान्वयन को लेकर गंभीरता बरतें. इसके अतिरिक्त कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि, आईसीडीएस, उद्योग, आपूर्ति, उत्पाद, पीएचईडी, विद्युत, लघु सिंचाई, पशुपालन, भवन निर्माण प्रमंडल एवं जीविका की भी समीक्षा की गई. इस अवसर पर दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारीआिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें