31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया की लाइफ लाइन संकट में

मुसीबत. फनगो हाल्ट के समीप बढ़ा पानी का दबाव, आठ रेल गाड़ियां रद्द फनगो हॉल्ट के पास पानी के बढ़ते दबाव के कारण सभी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. हालांकि रेल प्रशासन द्वारा फनगो हॉल्ट के समीप कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा […]

मुसीबत. फनगो हाल्ट के समीप बढ़ा पानी का दबाव, आठ रेल गाड़ियां रद्द

फनगो हॉल्ट के पास पानी के बढ़ते दबाव के कारण सभी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. हालांकि रेल प्रशासन द्वारा फनगो हॉल्ट के समीप कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. इस दौरान अचानक रद्द कर देने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
खगड़िया : मानसी-सहरसा रेल खंड पर फनगो हॉल्ट के पास पानी के बढ़ते दबाव के कारण सभी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. हालांकि रेल प्रशासन द्वारा फनगो हॉल्ट के समीप कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. इस दौरान अचानक रद्द कर देने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय जंकशन के पूछताछ काउंटर पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ जानकारी के लिए लगी रही. देश के विभिन्न भागों से आने वाली ट्रेन के अचानक रद्द होने के कारण जंकशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी.
खगड़िया से लौटी ट्रेन
समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 55566अप को खगड़िया से 55533 बनाकर लौटा दिया गया. जबकी सहरसा से पटना जाने वाली कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान दिख रहे थे. कई यात्रियों को सड़क मार्ग से यात्रा करना पड़ा. लेकिन सर्वाधिक परेशानी मानसी से आगे बदला, धमहारा, कोपरिया, फनगो, सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा तथा सहरसा जाने वाले यात्रियों को हुयी है.
टिकट काउंटर पर लगी रही भीड़ : ट्रेन रद्द होते ही टिकट वापसी के लिए टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. रविवार को टिकट काउंटर पर लगभग 45 हजार रुपये की टिकट वापसी की गयी. जबकि टिकट वापसी मानसी, धमहारा, बदला स्टेशनों पर भी हुयी. टिकट काउंटर तथा पूछ ताछ काउंटर पर भीड़ देखी गयी.
ट्रेनों का बदला रूट
खगड़िया से सहरसा जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. तो कई ट्रेने का रूट सॉर्ट कर दिया गया है. एसएस ने प्रवीन कुमार ने बताया कि 15531 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, 15279 सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस, 13206/13205 दानापुर सहरसा, 15275/15276 बरौनी सहरसा बरौनी, 55555/55554 सहरसा समस्तीपुर सवारी गाड़ी, 55567/55568 सहरसा समस्तीपुर सहरसा सवारी गाड़ी, 18625 पटना हटिया एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ ट्रेनों का सॉर्ट किया गया है. अब 12204/12203 गरीब रथ एक्सप्रेस समस्तीपुर से, 12210/12209 बरौनी से, 13163/13164 कटिहार से हावड़ा के लिए खुलेगी.
प्रति वर्ष होता है निरोधात्मक कार्य पर खर्च : मानसी-सहरसा रेलखंड पर निरोधात्मक कार्य के लिए प्रति वर्ष करोड़ों में खर्च किया जाता है. लेकिन प्रति वर्ष स्थिति जस की तस बनी रहती है. स्थाई समाधान नहीं निकाले जाने के कारण सर्वाधिक परेशानी कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों को होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें