Advertisement
आरोपी शिक्षकों को नहीं दी जायेगी पदोन्नति
खगड़िया : दागी शिक्षकों को पदोन्नति नहीं दी जाएगी. जिला स्तर पर पदोन्नति को लेकर गठित पांच सदस्य टीम ने इसका निर्णय लिया है कि वैसे शिक्षकों को ही स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में पदोन्नति दी जाएगी जिनके विरुद्ध न तो आरेाप पत्र गठित किया गया हो और न ही विभागीय कार्रवाई संचालित की गई हो. […]
खगड़िया : दागी शिक्षकों को पदोन्नति नहीं दी जाएगी. जिला स्तर पर पदोन्नति को लेकर गठित पांच सदस्य टीम ने इसका निर्णय लिया है कि वैसे शिक्षकों को ही स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में पदोन्नति दी जाएगी जिनके विरुद्ध न तो आरेाप पत्र गठित किया गया हो और न ही विभागीय कार्रवाई संचालित की गई हो. सूत्र के अनुसार डीएम द्वारा शिक्षक पदोन्नति को लेकर गठित पांच सदस्य अधिकारियों की टीम ने दागी शिक्षकों को प्रमोशन नहीं दिये जाने के साथ साथ कम से कम आठ वर्ष का सेवा अनुभव तथा स्नातक पास शिक्षक को ही पदोन्नति देने का निर्णय लिया गया है.
इस टीम में शामिल एक सदस्य ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा करने वाले प्राथमिक या मध्य विद्यालय के शिक्षकों को ही स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में पदोन्नति दी जाएगी. सूत्र के अनुसार इस कमेटी में दो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डीटीओ अब्दुल रज्जाक तथा जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुधीर कुमार सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं जबकि डीपीओ स्थापना, बीसीओ ब्रजेश सिंह इसके अध्यक्ष बनाये गये हैं. शिक्षकों को प्रमोशन काफी पहले मिल गये होते लेकिन सदस्यों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण इसमें थोड़ा अधिक समय लग गया.
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने प्रमोशन पाने वाले 77 शिक्षकों की सूची कमेटी के समक्ष रखी थी लेकिन इस कमेटी में शामिल डीटीओ एवं डीएलओ ने वैसे सभी शिक्षकों की सूची की मांग कर डाली जिन्होंने प्रमोशन के लिए आवेदन दिये थे. सदस्यों के अलग अलग राय होने के कारण पहले व दूसरे बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सका. सूत्र बताते हैं कि पूर्व के 77 तथा नये 110 शिक्षकों के आवेदनों को शामिल कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement