31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से भी देख सकेंगे अपने मतदान केंद्र की तसवीर

सभी केंद्रों के ब्योरे वेबसाइट पर होंगे अपलोड खगड़िया : भारत निर्वाचन आयोग ऐसी व्यवस्था कर रही है कि अगले कुछ माह बाद लोग दिल्ली में बैठक कर भी बिहार के किसी जिले के मतदान केंद्र के संबंध में पूरी जानकारी ले सकेंगे. यही स्थिति यहां की भी रहेगी. यहां से बैठे बैठे भी लोग […]

सभी केंद्रों के ब्योरे वेबसाइट पर होंगे अपलोड

खगड़िया : भारत निर्वाचन आयोग ऐसी व्यवस्था कर रही है कि अगले कुछ माह बाद लोग दिल्ली में बैठक कर भी बिहार के किसी जिले के मतदान केंद्र के संबंध में पूरी जानकारी ले सकेंगे. यही स्थिति यहां की भी रहेगी. यहां से बैठे बैठे भी लोग दिल्ली अथवा किसी अन्य प्रदेश के कोई भी मतदान केंद्र की जानकारी अपने मोबाइल पर इंटरनेट के जरीये प्राप्त कर सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों के फोटो मोबाइल के जरीये लिये जाएंगे. फिर उसे निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप्पलीकेशन वेबसाइट पर मतदान केंद्र के फोटो के साथ साथ वहां का नक्शा,
वहां उपलब्ध सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, केंद्र परिसर में उपलब्ध जगह आदि की चर्चा भी दर्ज किया जाएगा. इस जिले के नौ सौ मतदान केंद्रों के भी फोटो खींचे जाएंगे. जिसके बाद इन मतदान केंद्रों के फोटो के साथ वहां उपलब्ध सुविधाओं को आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी
कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के तहत कई कार्य होने हैं. मतदान केंद्र के फोटो मोबाइल से खींचे जाएगे. भौतिक सत्यापन के दौरान इस बात की भी जांच होगी कि किस मतदान केंद्र में दो प्रवेश द्वार हैं और किस में एक हैं. कहां कहां चाहरदिवारी है और कहां जगह खुला है. कई बिंदुओं की जांच कर प्रत्येक मतदान केद्र की फोटो व वहां उपलब्ध सुविधाओं, रूट चार्ट तथा नक्शा आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इस कार्यक्रम के पूरा होने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने अथवा किसी भी मतदान केंद्र पर बिना किसी से पूछे मोबाइल के जरीये पहुंच सकते हैं.
इसके अलावा कहीं से भी कोई व्यक्ति बैठे बैठे अपने मोबाइल कि माध्यम से आयोग के वेबसाइट पर जाकर किसी भी मतदान केंद्र की तस्वीर एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं को देख सकते हैं. इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र के आसपास एक और मतदान केंद्र की खोज की जाएगी. जिसका प्रस्ताव भी जिला स्तर से भेजा जाएगा. बैलेट पेपर के सबसे अंतिम पृष्ठ पर अब नजरी नक्शा नहीं दिखेंगे. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के पूरा हो जाने के बाद बैलेट पेपर के सबसे अंत में डिजिटल नक्शा रहेगा.
31 जुलाई तक होंगेकाम
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में मौजूद सभी 9 सौ मतदान केंद्रों के फोटो खींचने, केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं को आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम को ससमय पूरा करने के लिए जिला स्तर पर जल्द ही बैठक बुलायी जाएगी. जिसमें भाग लेने के लिए दोनों एसडीओ, दोनों डीसीएलआर, सभी बीडीओ को पत्र लिखा जाएगा. इन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए मास्टर ट्रेनर को लगाया जाएगा. उन्हें(ट्रेनर) को भी जल्द प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें