21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में नहीं चलेंगी नावें : डीएम

पहल . आपदा की आशंका को देखते हुए किये गये एहतियातन उपाय जिले के सभी छोटे-बड़े तटबंध सुरक्षित हैं. संभावित बाढ़ से निबटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को डीएम जय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिले में 300 की आवश्यकता के विरुद्ध 95 नाव उपलब्ध है. 100 […]

पहल . आपदा की आशंका को देखते हुए किये गये एहतियातन उपाय

जिले के सभी छोटे-बड़े तटबंध सुरक्षित हैं. संभावित बाढ़ से निबटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को डीएम जय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिले में 300 की आवश्यकता के विरुद्ध 95 नाव उपलब्ध है. 100 नये नाव की खरीद की जा रही है. इन नावों को जिले के सभी अंचलों में भेजा जायेगा. इसके अलावा 200 लाइफ जैकेट की व्यवस्था कर ली गयी है.
खगड़िया : बाढ़ आने की स्थिति में आपदा पीड़ित लोगों के बीच वितरण के लिए 90 हजार क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध है. इसके लिए 65 गोदाम को चिह्नित किया गया है. जिसमें नौ एसएफसी तथा 56 पैक्स के गोदाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पिछले बाढ़ के आंकड़ा के अनुसार 7700 पॉलीथिन की आवश्यकता के विरुद्ध 3500 पॉलीथिन सीट क्रय किया जा चुका है. मालूम हो कि कोसी नदी में गिट्टी से भरी एक नाव के मंगलवार को डूबने से अफरा-तफरी मच गयी थी.
घटना में नाव पर सवार एक व्यक्ति लापता हो गया था जबकि सात लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को ओआरएस, हेलोजन टैबलेट तथा सर्पदंश से बचाव के लिए वैक्सीन सहित अन्य जीवनरक्षक दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं 14 प्रकार की पशु दवा भी उपलब्ध है. इसके साथ भ्रमणशील चिकित्सीय टीम भी गठित किया गया है, जबकि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिलों में 26 मोबाइल टीम का गठन विभिन्न अंचलों के लिए किया गया है. डीएम ने कहा कि 165 गोताखोर की व्यवस्था की गयी है. जिसमें 42 होमगार्ड के प्रशिक्षित गोताखोर शामिल है. वहीं 129 राहत दल का भी गठन किया गया है.
335 ऊंचे शरण स्थली का हुआ चयन : आपदा से बचाव को लेकर जिले के सभी अंचलों में 335 ऊंचे शरणस्थली का चयन किया गया है, जहां लगभग दो लाख आपदा पीड़ित लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है. डीएम ने बताया कि उक्त शरणस्थली समीप पेयजल स्वास्थ्य सेवा तथा पशुचारा से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था की गयी है. जिले के चौथम, बेलदौर, गोगरी परबत्ता अलौली, मानसी व खगड़िया के 147 किलोमीटर के तटबंध पर पूरी तरह सुरक्षित रहने का दावा करते हुए डीएम ने कहा कि तटबंध की सुरक्षा के जवानों की तैनाती गयी है. उन्होंने कहा कि तटबंध को अपने स्वार्थ में मिट्टी काटने की सूचना को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक एक किलोमीटर पर एक सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.
पत्रकारों को भी तैराकी का प्रशिक्षण : संभावित बाढ़ से निबटने के लिए तथा रिपोर्टिंग के लिए पत्रकारों को भी नाव का सहारा लेना पड़ता है. इसलिए पत्रकार को भी तैराकी का प्रशिक्षण एसडीआरएफ द्वारा दिलाया जायेगा.
लक्ष्य के 50 प्रतिशत नहीं हुई बारिश : 11 जुलाई 2016 तक जिले में 312 एमएम बारिश होने की संभावना थी. इसके विरुद्ध मात्र 157 एमएम बारिश हुई है. ज्यादा बारिश नहीं होने पर इस जिले को सुखाड़ क्षेत्र भी घोषित किया जा सकता है. डीएम ने बताया कि 18 हजार 200 कृषकों को डीजल अनुदान देने का लक्ष्य सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है. इसके अलावा कृषकों के फसल बरबादी होने की स्थिति में मुआवजा के अलावा कृषि लोन भी दिया जायेगा. इसके लिए भी प्लान तैयार किया जा चुका है. जिले के किसी भी नदी में रात्रि के समय या अंधेरा होने पर नाव का परिचालन नहीं किया जायेगा.
डीएम ने बताया कि बाढ़ के समय अपराधी रात्रि का फायदा उठाकर एक जिले से दूसरे जिले में आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं. इसलिए रात्रि में नाव परिचालन पर रोक लगाते हुए हिदायत दी गयी है कि जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने वाले नाविक तथा नाव मालिक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर आपदा प्रभारी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे.
फसल आच्छादन पर डीएम करेंगे निरीक्षण
जिले में लगभग 27 हजार हेक्टेयर में हो रही खेतों के आच्छादन का निरीक्षण कृषि सलाहकार से लेकर डीएओ द्वारा निरीक्षण किया जायेगा. डीएम ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर आच्छादन की जांच की जायेगी. जिससे यह पता चलेगा कि कृषि विभाग द्वारा स्थलीय जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया गया है या नहीं.
दो लाख लोगों के लिए 335 शरणस्थली चिह्नित
तटबंधों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक किमी पर एक जवान
लाइफ जैकेट से लेकर जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध
पशुओं के लिए शरणस्थली से लेकर चारे की व्यवस्था
90 हजार क्विंटल खाद्यान्न स्टॉक में सुरक्षित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें