मंगलवार को बीच नदी में डूब गयी थी गिट्टी लदी नाव
Advertisement
शव की तलाश में भटकती रही एसडीआरएफ टीम
मंगलवार को बीच नदी में डूब गयी थी गिट्टी लदी नाव हादसे के बाद से हो रही है शव की तालाश बेलदौर : डुमरी पुल समीप कोसी नदी में नौका दुर्घटना में लापता हुए युवक के शव बरामदगी को लेकर बुधवार को देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम भटकती रही, लेकिन शव नहीं मिल पाया. […]
हादसे के बाद से हो रही है शव की तालाश
बेलदौर : डुमरी पुल समीप कोसी नदी में नौका दुर्घटना में लापता हुए युवक के शव बरामदगी को लेकर बुधवार को देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम भटकती रही, लेकिन शव नहीं मिल पाया. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को गिट्टी लदी नाव बीच नदी में डूब गयी. नाव का संतुलन बिगड़ता देख इस पर सवार सात मजदूर तो तैरकर अपनी जान बचाने में सफल हो गया, लेकिन डुमरी के छट्ठू चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र राजाराम उर्फ राजू चौधरी नदी में डूब गया.
इसकी जानकारी पीड़ित मजदूरों को तब लगा जब दुर्घटनाग्रस्त नाव पर सवार सभी मजदूर तैरकर किनारे पहुंच उसकी खोजबीन की स्थानीय तैराकों ने घटना के बाद युवक की खोजबीन में उसराहा से लेकर पचाठ के मुनी टोला तक नदी में तलाश किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
मामले से अवगत होकर सीओ विकाश कुमार ने वरीय अधिकारी से एसडीआरएफ टीम की मांग की थी, घटना के दूसरे दिन पहुंची एसडीआरएफ की टीम दो बोट के सहारे नदी के अलग-अलग दिशाओं में जाकर शव खोजने में जुट गये. टीम उसराहा से लेकर पचाठ से काफी आगे जाकर शव की तलाश करते रहे, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली. वही एसडीआरएफ टीम को सहयोग करने पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष शशि कुमार उसराहा घाट जाकर नाव संचालकों को ओवरलोड बंद करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement