पूर्वी ठाठा में चल रहा था हत्याओं का दौर
Advertisement
कैलाश की हत्या के लिए दी गयी थी सुपारी
पूर्वी ठाठा में चल रहा था हत्याओं का दौर पूर्वी ठाठा गांव के दंपति की हत्या 11 दिसंबर 2015 को हुई थी गांव के ही मनोज यादव की हत्या नौ सितबंर 2015 को हुई थी गिरफ्तार पप्पू ने उगला हत्या का राज खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के गंडक किनारे मंडल टोला के समीप पूर्वी […]
पूर्वी ठाठा गांव के दंपति की हत्या 11 दिसंबर 2015 को हुई थी
गांव के ही मनोज यादव की हत्या नौ सितबंर 2015 को हुई थी
गिरफ्तार पप्पू ने उगला हत्या का राज
खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के गंडक किनारे मंडल टोला के समीप पूर्वी ठाठा के दंपति की हत्या बीते 11 दिसंबर 2015 को कर दी गयी थी. हालांकि हत्या की सुपारी उक्त दंपति के पुत्र कैलाश यादव के लिए दी गयी थी, लेकिन मौके पर कैलाश नहीं मिलने से आक्रोशित अपराधियों ने उनके पिता गणेशी यादव व उनकी मां पावो देवी की हत्या कर दी. यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शनिवार को पूर्वी ठाठा गांव के ही मनोज यादव की हत्या के मामले में नामजद पप्पू यादव की गिरफ्तारी हुई.
पूछताछ में पप्पू ने स्वीकार किया कि कैलाश की हत्या के लिए गांव के ही मुकेश यादव पेसर जयचंद यादव ने 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. सुपारी मिलने के बाद उनके मित्र बुच्ची यादव के पुत्र रणवीर यादव और वे खुद कैलाश की हत्या करने के लिए वासा पर गये , लेकिन कैलाश वासा पर नहीं मिला. कैलाश के पिता गणेशी यादव को गोली मार दी, जबकि पावो देवी को रणवीर ने गोली मारी.
भूमि विवाद के कारण हुई थी हत्या
दंपति की हत्या भूमि विवाद के कारण हुई थी. गणेशी यादव के पुत्र कैलाश यादव का गांव के ही गोपाल यादव, पांडव यादव, नीतीश कुमार व गौतम यादव से भूमि विवाद चल रहा था. इसी का फायदा उठाने के उद्देश्य से मुकेश यादव ने रणवीर व पप्पू यादव को कैलाश की हत्या के लिए सुपारी दी थी. मुकेश का उद्देश्य था कि यदि कैलाश की हत्या हो जाती है तो गोपाल यादव वगैरह नामजद होगा. साथ ही मुकेश को पुरानी रंजिश का बदला भी चूक जायेगा. हुआ भी यही, कैलाश के माता-पिता की हत्या के बाद मानसी थाना में कांड संख्या 234/15 दर्ज किया गया. कैलाश ने गांव के ही गोपाल यादव सहित चार लोगों को नामजद किया.
मनोज की हत्या का रणवीर ने लिया था बदला
पूर्वी ठाठा गांव निवासी मनोज यादव की हत्या नौ सितंबर 2015 को गोली मारकर कर दी गयी थी. मृतक मनोज के साला रमिसन दियारा निवासी अशोक यादव के आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिस में पप्पू यादव, रणवीर यादव, बुच्ची यादव तथा अजय यादव को नामजद बनाया गया था. रणवीर ने पप्पू को बताया था कि मनोज यादव उसके चाचा की हत्या कर दिया था. इसलिए मनोज की हत्या करें. मनोज की हत्या के लिए उपर्यक्त चारों लोगों ने मिलकर योजना बनाकर हत्या की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement