क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर डाक कराने का है आरोप
Advertisement
डीएम ने सदर बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण
क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर डाक कराने का है आरोप खगड़िया : डीएम जय सिंह ने प्रखंड परिसर में फलदार वृक्षों का डाक कराने के मामले में सदर बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. सूत्रों के अनुसार डीएम ने दो बिंदुओं पर बीडीओ से जवाब मांगा है. स्पष्टीकरण में बीडीओ से पूछा है कि वे बिना किसी […]
खगड़िया : डीएम जय सिंह ने प्रखंड परिसर में फलदार वृक्षों का डाक कराने के मामले में सदर बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. सूत्रों के अनुसार डीएम ने दो बिंदुओं पर बीडीओ से जवाब मांगा है. स्पष्टीकरण में बीडीओ से पूछा है कि वे बिना किसी अनुमति के कैसे अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर प्रखंड परिसर में लगे फलदार वृक्षों का डाक कराया. विभागीय जानकारी के अनुसार परिसर में लगे फलदार वृक्षों के डाक कराने का अधिकार बीडीओ को नहीं है. इसका डाक जिला राजस्व शाखा से अपर समाहर्ता के द्वारा किया जाता है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला स्तर से डाक की गयी थी.
जानकार बताते हैं कि डाक की राशि अधिक होने के कारण किसी ने भी इसमें भाग नहीं लिया. इस स्थिति में सीओ को अपने स्तर से फलों की बिक्री कर उससे प्राप्त होने वाली राशि को जिला स्तर पर जमा करना था, लेकिन इसके विपरीत सीओ की जगह बीडीओ ने अपने स्तर से फलों का डाक करा दिया तथा राशि इन्होंने किस शीर्ष में जमा कराया इसकी भी जानकारी जिला स्तर पर नहीं भेजी. जिसे गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारी ने इनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
सूत्रों के अनुसार इस प्रकार की राशि जिला कोषागार में 2029 शीर्ष में ही जमा होती है. बीडीओ का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो इनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement