खगड़िया : जिले में मॉनसून की सुस्त रफ्तार ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मॉनसून की मौजूदा स्थिति से किसान इस साल भी पिछले साल के ही तरह सुखाड़ की अटकलें लगाने लगे हैं. हाल यह है कि बीते जून महीने में जिला में जो बारिश रिकार्ड की गई वह औसत से तो कम है ही पिछले साल की तुलना में भी लगभग 20 प्रतिशत कम है. जिला में पिछले साल जून में औसत से काफी अधिक बारिश हुई थी. जून में अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं हो पाने की वजह से जिला में हजारों किसान कम अवधि के धान के बिचड़े नहीं गिरा सके हैं. यही हाल भदई फसलों की भी है.
BREAKING NEWS
मॉनसून की सुस्त रफ्तार से किसानों की चिंता बढ़ी
खगड़िया : जिले में मॉनसून की सुस्त रफ्तार ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मॉनसून की मौजूदा स्थिति से किसान इस साल भी पिछले साल के ही तरह सुखाड़ की अटकलें लगाने लगे हैं. हाल यह है कि बीते जून महीने में जिला में जो बारिश रिकार्ड की गई वह औसत से तो कम […]
बताया गया कि जून में बरसात नहीं होने से भदई फसलों की बुआई नहीं हो पा रही है. इधर कृषि विभाग के अधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिक अभी की इस स्थिति को गंभीर नहीं मानते हैं. विभागीय अधिकारी का कहना है कि अभी धान के बिचड़े गिराने तथा भदई फसलों की बुआई का समय बचा हुआ है. मॉनसून के प्रति जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव रंजन ने बताया कि एक सप्ताह-दस दिनों के भीतर भी अच्छी बारिश हो गई तो खेती का काम जोर-शोर से शुरू हो जाएगा.
जिले में जून महीने में बारिश की स्थिति
जून में औसत बारिश 165.2 एमएल होनी चाहिए. इस साल जून में मात्र 147.6 एमएल बारिश हुई है. पिछले साल इसी जून में औसत से भी अधिक 199.4 एमएल बारिश हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement