गृह विभाग पटना ने दिया है जांच के आदेश
Advertisement
चौथम बीडीओ के विरुद्ध जांच के आदेश
गृह विभाग पटना ने दिया है जांच के आदेश खगड़िया : चौथम बीडीओ मंजू कुमारी कणकण के विरुद्ध जांच के आदेश दिये गये हैं. प्रेस कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के निर्देश पर गृह विभाग पटना ने डीएम को पत्र लिखकर उक्त बीडीओ पर लगे आरोप की जांच करने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक जिला स्तर […]
खगड़िया : चौथम बीडीओ मंजू कुमारी कणकण के विरुद्ध जांच के आदेश दिये गये हैं. प्रेस कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के निर्देश पर गृह विभाग पटना ने डीएम को पत्र लिखकर उक्त बीडीओ पर लगे आरोप की जांच करने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक जिला स्तर पर इस मामले की जांच सदर एसडीओ से कराने का निर्णय लिया गया है तथा सदर एसडीओ को इस मामले में पत्र लिखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग (विशेष शाखा) के संयुक्त सचिव ने 13 जून 2016 को पत्र लिखकर चौथम बीडीओ के विरुद्ध की गई शिकायत पर जांच कराने तथा जांच प्रतिवेदन राज्य स्तर पर भेजने को कहा था. इधर एसडीओ को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि चौथम बीडीओ ने पंचायत चुनाव के दौरान ही कई लोगों की मौजूदगी में एक पत्रकार पर छींटाकशी करते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी थी. जिसके बाद उक्त पत्रकार ने डीएम के साथ साथ इसकी शिकायत प्रेस कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के सचिव से भी की थी. प्रेस कांफ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा मामले की शिकायत जांच के लिए गृह विभाग पटना को भेजा गया था. इसी शिकायत के आधार पर गृह विभाग ने डीएम से रिर्पोट मांगी है.
चौथम के एक पत्रकार ने पंचायत चुनाव की तैयारी में स्पष्ट कुव्यवस्था की शिकायत डीएम से की थी. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ इसकी जांच करने चौथम प्रखंड कार्यालय पहुंचे. पत्रकार ने बताया कि डीएम से शिकायत किये जाने के कारण ही बीडीओ ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement