31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएन तटबंध पर होमगार्ड तैनात

सावधानी. बाढ़ से िनबटने की तैयारी शुरू, अंचलािधकारी को किया अलर्ट जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण विभाग को संभावित बाढ़ की आशंका से निबटने के लिए हर पल तैयार रहने का निर्देश दिया है, इसके साथ ही जीएन तटबंध पर होमगार्ड के जवान तैनात कर दिये गये हैं. खगड़िया/गोगरी : जिले को संभावित बाढ़ से […]

सावधानी. बाढ़ से िनबटने की तैयारी शुरू, अंचलािधकारी को किया अलर्ट

जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण विभाग को संभावित बाढ़ की आशंका से निबटने के लिए हर पल तैयार रहने का निर्देश दिया है, इसके साथ ही जीएन तटबंध पर होमगार्ड के जवान तैनात कर दिये गये हैं.
खगड़िया/गोगरी : जिले को संभावित बाढ़ से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए बकायदा कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए 19 बिंदुओं का निर्धारण कर दिया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण विभाग को संभावित बाढ़ की आशंका से निबटने के लिए हर पल तैयार रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जीएन तटबंध पर होमगार्ड के जवान तैनात कर दिये गये हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मानसून के आगमन के साथ ही बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों पर तेजी लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
साथ ही सभी सीओ को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि तटबंध की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में तटबंध की कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है. साथ ही नाव की उपलब्धता आदि की भी समीक्षा की गई है. मानसून के आगमन को देखते हुए अभी से जीएन तटबंध व राजस्व गोगरी की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति अभी से कर दी गयी है.
आपदा विभाग आपात स्थिति से निबटने के लिये तैयार : जिले के बाढ़ प्रमंडल विभाग ने सभी तटबंधों के सुरक्षित होने का दावा करते हुए लोगों को आश्वस्त किया है. इधर, तटबंधों की निगरानी के लिये 147 होमगार्ड को लगाया गया है. आपदा विभाग किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिये पूरी तरह तैयार है. इस बार मौसम विभाग ने बिहार में अनुपात से से अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. अगर बारिश हुई तो बाढ़ का भी खतरा बढ़ने की संभावना है.
वैसे भी 15 जून के बाद हर साल बाढ़ की तैयारी आरंभ हो जाती है. लेकिन इस वर्ष मौसम विभाग की सूचना के बाद बाढ़ को लेकर अधिकारी थोड़े अधिक सर्तक हो गये हैं. बीते कई दिनों से जिले में बाढ़ से निबटने की तैयारी की जा रही है. जानकार बताते हैं कि यह तैयारी लगभग अंतिम चरण में हैं. कई आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था अंतिम चरण में है. जिनका उपयोग बाढ़ के दौरान पीड़ितों के राहत सामग्री के लिये किया जायेगा. प्रशासन का पहला प्रयास है बाढ़ को रोकने की. लेकिन अगर बाढ़ आती है तो जान माल का नुकसान कम हो पीड़ितों को ससमय राहत सामग्री मुहैया करायी जाये, इस पर प्रशासन का विशेष जोर है.
संभावित बाढ़ के मद्देनजर कई आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था कर ली गयी है अगर बाढ़ आती है तो पीड़ितों को समय पर बगैर परेशानी के सहायता मुहैया कराये जाने के लिये प्रशासन तैयार है. बाढ़ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर 95 सरकारी नाव की व्यवस्था सभी अंचलो में की गयी है. इसके अलावा 210 निजी नावों को भी चिह्नित किया गया है. जिसका उपयोग किया जायेगा. 12 नौका वोट, 17 महाजाल तथा बाढ़ पीड़ितों के लिए 200 लाइफ जैकेट बचाव कार्य के लिए 178 गोताखोर एवं रोशनी के लिए 89 जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल टीम एवं मेडिकल कैंप के लिए जगह का चयन कर लिया गया है. जबकि बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने हेतु पीएचइडी विभाग के द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. बाढ़ पीड़ितों के रहने हेतु ऊंचे जगहों का चयन, पॉलीथिन के साथ साथ जिले के 9 एसएफसी के गोदामों में 90750 क्विंटल गेहूं व चावल भी सुरक्षित रखे गये हैं.
सभी सुरक्षा तटबंध हैं पूरी तरह सुरक्षित
खगड़िया जिले के 147 किलोमीटर लंबे तटबंध के सुरक्षित होने का दावा बाढ़ प्रमंडल वन व टू ने किया है. विभाग के अभियंताओं का कहना है कि तटबंध पूर्णत: सुरक्षित है. इन तटबंधों की जांच करने तथा कमजोर जगहों की मरम्मती करने का निर्देश पहले से है. इधर बाढ़ प्रमंडल एक तथा दो के कार्यपालक अभियंताओं ने यह रिपोर्ट भेजी है कि जिले में पड़ने वाले सभी तटबंध सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार नदियों में पानी पढ़ने की स्थिति में तटबंधों पर दबाव बढ़ेगा. इसके लिए तटबंधों की निगरानी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें