21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में लाखों की क्षति अनहोनी. महेशखूंट एसबीआइ शाखा में लगी आग

शॉट-सर्किट से गुरुवार को गोगरी प्रखंड के महेशखूंट स्थित स्टेट बैंक की शाखा में आग लग गया. इससे बैंक में अफरा-तफरी मच गया. महेशखूंट/गोगरी : शॉट-सर्किट से गुरुवार की दोपहर गोगरी प्रखंड के महेशखूंट स्थित स्टेट बैंक की शाखा में आग लगने से हड़कंप मच गया. बैंककर्मियों ने साहस का परिचय दिखाते हुए बोर्ड का […]

शॉट-सर्किट से गुरुवार को गोगरी प्रखंड के महेशखूंट स्थित स्टेट बैंक की शाखा में आग लग गया. इससे बैंक में अफरा-तफरी मच गया.

महेशखूंट/गोगरी : शॉट-सर्किट से गुरुवार की दोपहर गोगरी प्रखंड के महेशखूंट स्थित स्टेट बैंक की शाखा में आग लगने से हड़कंप मच गया. बैंककर्मियों ने साहस का परिचय दिखाते हुए बोर्ड का कट आउट निकाल दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. अगलगी की घटना से दिन भर बैंक का काम-काज बाधित रहा. दूर-दराज से आये ग्राहकों को बिना पैसा निकासी व जमा किये ही लौटना पड़ा.
सूत्रों के अनुसार 10 बजे बैंक कर्मी ताला खोलकर अंदर प्रवेश किये और अपने-अपने काम में सभी लग गये. अचानक दोपहर के साढ़े 12 बजे बिजली के मीटर बोर्ड से चिंगारी निकलने लगी. देखते ही देखते पांच मिनट में मीटर बोर्ड शार्ट-सर्किट से जलने लगी. बैंक धुआं से भर गया. खाताधारी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. इससे बैंक में भगदड़ मच गया.
बैंक में काम कर रहे विशाल कुमार, मृत्युंजय कुमार, उमेश कुमार, नितेश कुमार, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी किसी तरह बैंक से बहार भागकर जान बचाया. बैंक में ही कार्यरत कर्मचारी सुधीर कुमार, अवधेश यादव और चौकीदार किशोर कुमार ने साहस का परिचय दिखाते हुए पुनः बैंक में घुसे और बिजली के मेन सप्लाई को काट दिया और बोर्ड में लगा कट आउट निकाल दिया, जिससे चिंगारी निकलना बंद हो गया. आग की सूचना महेशखूंट थानाध्यक्ष को मनीष कुमार व गोगरी सीओ चंदन कुमार को दिया गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में दोनों बैंक पहुंचे. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड के कर्मचारी दमकल लेकर मौके पर पहुंच गये. हालांकि उनके आने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था. बैंक में आग लगने से वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि स्विच बोर्ड के अलावा बैंक का सभी कंप्यूटर, पंखा, यूपीएस, एसी आदि उपकरण जल गया. इससे बैंक का काम काज दिनभर ठप हो गया है.
पूर्व में भी हुई थी घटना: स्टेट बैंक के शाखा में वर्ष 2013 में भी बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लगी थी और उस वक्त भी आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था़ सभी इलेक्ट्रोनिक उपकरण और आवश्यक कागजात जलकर गया. एक सप्ताह पूर्व जब इसी बोर्ड से बार-बार चिंगारी निकल रही थी तो इसकी जानकारी बिजली एसडीओ अनिल कुमार को दिया गया़ उन्होंने खानापूर्ति के नाम पर सिर्फ तार में टेप लपेट दिया और चले गये. जिससे गुरुवार को बैंक में आग लग गयी.
कहते हैं बैंक मैनेजर
प्रभारी बैंक मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि दोपहर के साढ़े 12 बजे मीटर के पास से चिंगारी के साथ आग की लपटें उठी और देखते ही देखते धुंआ से पूरा बैंक परिसर भर गया. आग लगने का जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारियों को मानता हूं. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दिया गया लेकिन देर शाम तक बिजली विभाग के कोई भी कर्मचारी या अधिकारी बैंक में
नहीं पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें