चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंदी रहे बाबूला महतो सहित 24 लोगों पर जान लेने की नीयत से हमला करने का आरोप
Advertisement
बछौता मुखिया के घर पर हमला, दो घायल
चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंदी रहे बाबूला महतो सहित 24 लोगों पर जान लेने की नीयत से हमला करने का आरोप प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है खगड़िया : सदर प्रखंड के बछौता पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया एवं जदयू नेता सुनील कुमार मेहता पर जानलेवा हमला सहित घर पर पथराव किये जाने […]
प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है
खगड़िया : सदर प्रखंड के बछौता पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया एवं जदयू नेता सुनील कुमार मेहता पर जानलेवा हमला सहित घर पर पथराव किये जाने की खबर है. जिसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये. घटना को ले पंचायत चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंदी रहे बाबूलाल महतो एवं उनके परिजन उदय महतो, अरूण महतो, यशवंत कुमार सहित दो दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मोरकाही थाना में आवेदन दिया गया है.
नवनिर्वाचित मुखिया श्री मेहता ने बताया कि रोड़ेबाजी में पूनम देवी तथा दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिसका इलाज कराया जा रहा है. मुखिया ने आरोप लगाया कि बाबूलाल महतो अपनी हार से बौखलाये हुए हैं. रोड़ेबाजी उसी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हार का बदला लेने के लिए बाबूलाल कोई भी सीमा पार कर सकते हैं. नवनिर्वाचित मुखिया ने जान पर खतरे की बात कही है. इधर, मोरकाही थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement