खगड़िया : जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में श्रम विभाग से जुड़ी एक मामले की सुनवाई मंगलवार को हुई. सुनवाई में आवेदक के साथ-साथ श्रम अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में लेबर इंस्पेक्टर उपस्थित हुए. इस मामले की सुनवाई करते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने श्रम विभाग के पदाधिकारी को आवेदक के द्वारा की गयी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 23 जून को कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ पुन: सुनवाई में भाग लेने का निर्देश दिया.
आज की सुनवाई के दौरान श्रम विभाग के पदाधिकारी कोई कागजात के साथ उपस्थित नहीं हुए थे. इसलिए सुनवाई की अगली तिथि 23 जून निर्धारित की गयी. जानकारी के अनुसार जिला मजदूर यूनियन संघ के एक नेता ने मजदूरों का निबंधन श्रम अधीक्षक द्वारा नहीं किये जाने की शिकायत की थी.