खगड़िया : ग्रामीण क्षेत्र की भांती अब शहरी क्षेत्र में हल्का कर्मचारी तथा अमीन को बहाल किया जाएगा. राज्य स्तर पर नगर निगम क्षेत्र, नगर परिषद तथा नगर पंचायत क्षेत्र में राजस्व कर्मचारी तथा अमीन को बहाल करने की योजना बनी है. इसके लिए शहरी क्षेत्र में इन दोनों पदों के लिए पद सृजित करने को कहा गया है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष कार्यपदाधिकारी डॉक्टर गगन ने खगड़िया सहित राज्य के कई डीएम को पत्र लिखकर नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायत क्षेत्र में हल्का कर्मचारी तथा अमीन का पद सृजित करने को कहा है. राज्य स्तर पर शहरी क्षेत्र में हल्का कर्मचारी तथा अमीन को बहाल करने की बनाई योजना का उल्लेख करते हुए विशेष कार्यपदाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर इसका आकलन करने को कहा है कि शहरी क्षेत्र के कितने वार्ड पर एक अमीन तथा हल्का कर्मचारी की आवश्यकता होगी. राज्य स्तर से आकलन रिपोर्ट के साथ साथ डीएम का अपना मंतव्य भी भेजने को कहा गया है.