31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैलो! मैं पटना से बोल रहा हूं

खगड़िया : दर्जनों किसानों के मोबाइल नंबर पर कई दिनों से कॉल कर मांगे जा रहे छह हजार रुपये प्रति किसान खुद को पटना सचिवालय में कार्यरत अधिकारी बताने वाले शख्स ने दर्जनों किसानों पर फेंका जाल सिचाई योजना से 60 हजार रुपये अनुदान देने का झांसा देकर किसानों से ठगी की थी योजना खगड़िया […]

खगड़िया : दर्जनों किसानों के मोबाइल नंबर पर कई दिनों से कॉल कर मांगे जा रहे छह हजार रुपये प्रति किसान

खुद को पटना सचिवालय में कार्यरत अधिकारी बताने वाले शख्स ने दर्जनों किसानों पर फेंका जाल

सिचाई योजना से 60 हजार रुपये अनुदान देने का झांसा देकर किसानों से ठगी की थी योजना

खगड़िया : आजकल किसानों पर ठगों की तिरछी नजर है. कई किसानों पर अब तक जाल फेंका जा चुका है. बीते चार दिन में दर्जनों किसानों के मोबाइल नंबर पर कॉल आ चुके हैं.

जिसमें दूसरी ओर से पटना सचिवालय की बोलने की बात कह ठगी का जाल फैलाया गया, लेकिन अब तक कहीं से फंसने की खबर नहीं है. पूरा मामला सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं से जुड़ा हुआ है. सन्हौली निवासी विपिन मिश्रा ने बताया कि अब तक दर्जनों किसानों को कॉल कर इसी तरह की बात कही गयी है.

आपके नाम 60 हजार रुपया आया है…

हैलो ! मैं पटना सचिवालय से राजीव रंजन मिश्रा बोल रहा हूं. सिंचाई योजना मद में आपके नाम पर 60 हजार रुपया आया हुआ है. इसे लेने के लिये आपको 10 प्रतिशत सर्विस टैक्स के रुप में छह हजार रुपये जमा करने होंगे. बैंक पहुंचने पर एकाउंट नंबर बता दिया जायेगा. कुछ इस अंदाज में सन्हौली निवासी विपिन मिश्रा के मोबाइल पर बीते मंगलवार की रात कॉल आया.

इसी बीच किसी काम से श्री मिश्रा को बुधवार को पटना जाना पड़ा. जहां से उन्होंने कथित सचिवालय के अधिकारी के नंबर पर मिलाया तो कहा गया कि अभी मीटिंग में हैं. शाम सात बजे बात करेंगे. श्री मिश्रा ने बताया कि वह छह हजार रुपये देने के मूड में थे. लेकिन शुक्रवार को समाहरणालय जाकर जानकारी लेने पर पूरे खेल का पता चला. उन्होंने बताया कि इस तरह के फोन कॉल आवास बोर्ड निवासी प्रभात पासवान, सुधीर यादव, अलौली निवासी राम सुंदर यादव, सुबोध यादव आदि दर्जनों किसानों को आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें