महेशखूंट : पसराहा ढाला के समीप मालगाड़ी व पीकअप वैन की टक्कर से हुई एक युवक की मौत के बाद गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने एनएच को महेशखूंट के समीप जाम करने का प्रयास किया. साथ ही थाना परिसर में शव रखकर प्रदर्शन किया. पीड़ित परिजनों ने कहा कि सुनील की हत्या की गयी है. हत्या को दुर्घटना का रूप दिया गया है.
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने किया थाना का घेराव
महेशखूंट : पसराहा ढाला के समीप मालगाड़ी व पीकअप वैन की टक्कर से हुई एक युवक की मौत के बाद गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने एनएच को महेशखूंट के समीप जाम करने का प्रयास किया. साथ ही थाना परिसर में शव रखकर प्रदर्शन किया. पीड़ित परिजनों ने कहा कि सुनील की हत्या की गयी है. […]
पीड़ित के परिजनों ने कहा कि सुनील महेशखूंट में कपड़ा का व्यवसाय करता था. बीते बुधवार को सुनील बस पकड़ कर पसराहा जा रहा था, फिर पसराहा के समीप घटना कैसे हो गयी. सुनील की हत्या कर दी गयी है. एसडीओ संतोष कुमार ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए वज्र वाहन को बुलाया साथ ही कई थाना की पुलिस पहुंच गयी. एसडीओ ने पीड़ित परिजन को समझा बुझाकर शांत कराया.
आक्रोशित लोगों को एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा, सीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. एसडीओ के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
खास बातें
बुधवार को हुई थी सुनील की मौत हादसा या हत्या बना चर्चा का विषय
शव के साथ प्रदर्शन करने का किया प्रयासरो-रो कर था बुरा हाल
मृतक सुनील की पत्नी इंदु का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. वह शव के समीप रह रह कर बेहोश हो जाती थी. वहीं मृतक की पुत्री पुष्पलता का भी हाल बुरा है. लोग शांत्वना देते नजर आ रहे थे. इधर, सुनील के गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement