मामला अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं के बीएचटी गायब होने का
Advertisement
सवालों के घेरे में गायब बीएचटी की जांच रिपोर्ट
मामला अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं के बीएचटी गायब होने का डीएम से लाभुकों की शिकायत बाद दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम को दी गयी थी जांच की जिम्मेवारी टीम के सौंपे गये जांच रिपोर्ट में कई बिंदु सवालों के घेरे में, दोषियों को बचाने का आरोप जांच रिपोर्ट में तत्कालीन […]
डीएम से लाभुकों की शिकायत बाद दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम को दी गयी थी जांच की जिम्मेवारी
टीम के सौंपे गये जांच रिपोर्ट में कई बिंदु सवालों के घेरे में, दोषियों को बचाने का आरोप
जांच रिपोर्ट में तत्कालीन काउंसेलर पर झूठा आरोप लगा कर मामले का किया रफा-दफा
बड़ा सवाल, बीएचटी व परिवार नियोजन रजिस्टर आखिर काउंसेलर के पास पहुंचा कैसे
जांच टीम ने इस बिंदु पर क्यों नहीं की पूछताछ, रिपोर्ट दोषियों को बचाने की कोशिश तो नहीं
खगड़िया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली में बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं के बीएचटी गायब होने के मामले में दी गयी जांच रिपोर्ट सवालों के घेरे में है. दो सदस्यीय चिकित्सकों द्वारा सौंपी गयी जांच रिपोर्ट गले नहीं उतर रही है. बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट में उल्लेखित बिंदु गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं.
कई ऐसे बिंदु हैं जो जांच टीम की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट में काउंसेलर पर आरोप लगा कर दोषियों को बचाने की कोशिश की गयी है. इस संबंध में जांच टीम में शामिल चिकित्सक डॉ वाइ प्रयासी, डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद तथा पीएचसी प्रभारी डॉ आरएन चौधरी के मोबाइल पर कई बार फोन करने के बाद भी रिसीव नहीं किया गया. इस कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.
आखिर काउंसलर को किसने दी बीएचटी
पीएचसी प्रभारी डॉ आरएन चौधरी ने जांच टीम को कहा है कि पूर्व में पीएचसी में कार्यरत परामर्शी नीतू कुमारी के पास बीएचटी व परिवार नियोजन पंजी है. बकौल परामर्शी नीतू कुमारी, उनका काम परिवार नियोजन करवाने के लिए सिर्फ सलाह देना भर था. बीएचटी या परिवार नियोजन रजिस्टर से मेरा कोई लेना देना नहीं है.
पीएचसी प्रभारी अपनी गरदन फंसते देख झूठ बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बीएचटी या परिवार नियोजन रजिस्टर भरना पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों का काम है. ऐसे में सवाल उठता है कि बीएचटी या परिवार नियोजन रजिस्टर परामर्शी को दिया किसने. पीएचसी प्रभारी ने इसकी तहकीकात क्यों नहीं की. जांच टीम ने इस बिंदु पर पूछताछ क्यों नहीं की. कहीं पीएचसी प्रभारी झूठ तो नहीं बोल रहे हैं.
ऐसे कई सवाल हैं जो पूरी जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं. चर्चा की मानें तो पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधक से लेकर कई स्वास्थ्यकर्मियों की गरदन फंसते देख परामर्शी के नाम पर बच निकलने की कवायद है. इसमें परदे के पीछे खेल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
क्या है पूरा मामला
पीएचसी अलौली में बंध्याकरण ऑपरेशन करवाने वाली रासो देवी, सीता देवी, रीना देवी ने डीएम से प्रोत्साहन राशि नहीं दिये जाने की शिकायत की थी. इसके बाद डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने दो सदस्यीय टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था. जांच के क्रम में 19 दिसंबर को 40 महिलाओं के बंध्याकरण ऑपरेशन की बात सामने आयी. बीएचटी नंबर 1, 3, 4, 27 गायब पाये गये. शिकायत करने वाली महिलाओं की जांच के क्रम में उसके पेट पर ऑपरेशन के दाग मिले, जिससे यह जाहिर होता है कि उनका बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ है,
लेकिन बीएचटी गायब रहने के कारण प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया. जांच रिपोर्ट के अनुसार पीएचसी प्रभारी ने बताया कि बीएचटी व परिवार नियोजन रजिस्टर परामर्शी नीतू कुमारी के पास है, जबकि परामर्शी नीतू ने इसे सफेद झूठ बताया है. उन्होंने बताया कि बीएचटी या परिवार नियोजन पंजी से उनका कोई लेना देना नहीं है. यह मेरे पास क्यों रहेगा. पीएचसी प्रभारी सरासर झूठ बोल रहे हैं.
मेरा काम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले प्रसूता सहित परिवार नियोजन के लिए इच्छुक लोगों का केवल काउंसलिंग करना था. बीएचटी या परिवार नियोजन रजिस्टर के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. उसे भरना अस्पतालकर्मियों का काम था. पूरे मामले में अपनी गरदन फंसते देख पीएचसी प्रभारी मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.
झूठी जांच रिपोर्ट देकर बीएचटी गायब होने के प्रकरण में दोषी स्वास्थ्यकर्मियों को बचाया जा रहा है. जल्द ही डीएम से मिल कर पीएचसी प्रभारी सहित पीएचसी कर्मियों के काले कारनामे की पोल खोलूंगी. मुझ पर लगाये जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
नीतू कुमारी, पूर्व काउंसलर, पीएचसी अलौली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement