खगड़िया : पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया में हो बदलाव. उक्त बातें युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर की है. इस संबंध में श्री त्यागी ने प्रेषित पत्र में कहा कि वर्तमान मतगणना प्रक्रिया सामाजिक सौहार्द के दृष्टिकोण से सही नहीं है. इसलिए उक्त प्रक्रिया में संशोधन करने की जरूत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान मतगणना प्रक्रिया के तहत एक प्रत्याशी को आसानी से पता चल जाता है
कि किस वार्ड में कितने और किस व्यक्ति ने उनके पक्ष में मतदान नहीं किया है. जिसके कारण चिह्नित व्यक्ति या समूह को प्रत्याशी जीतने या हारने के बाद टार्गेट पर लेता है और उसे कई सालों तक इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसलिए इस प्रक्रिया को बदल कर ऐसी विधि अपनाई जाय कि किसी प्रत्याशी को यह पता नहीं चल सके कि किस वार्ड तथा किस समूह ने किसी प्रत्याशी को मत नहीं दिया है.
उन्होंने विशेषकर मुखिया प्रत्याशी के संदर्भ यह बात कही. श्री त्यागी ने कहा कि वार्ड सदस्य या पंच सदस्य को छोड़कर बाकी के प्रत्याशी विशेषकर मुखिया के मतपत्रों की गिनती में प्रक्रिया बदलने की जरुरत है ताकि समाज में विद्वेष नहीं फैलकर सामाजिक सौहार्द का रास्ता विकसित हो और समाज में महात्मा गांधी के सपने को साकार किया जा सके. वहीं, एक ही पंचायत में मिल जुल कर रह रहे समूह को अगले पांच वर्षों तक किसी प्रत्याशी के द्वारा परेशान नहीं किया जा सके. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात से सिर्फ परिशानी ही नहीं होती है बल्कि टार्गेटेड व्यक्ति की हत्या तक कर दी जाती है. अत: ऐसे विद्वेष फैलाने वाली मतगणना प्रक्रिया को बदलने की जरूरत पर बल दिया गया. इस संबंध में उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग के मंत्री तथा प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है.