खगड़िया : पति से प्रताड़ित शिक्षिका ने डीएम से गुहार लगायी है. मध्य मकतब गोगरी विद्यालय की शिक्षिका नाजरीन कहकशां ने डीएम को आवेदन देकर अपना पदस्थापन मध्य मकतब हाजीपुर में करने की मांग की है. दिये आवेदन में इस शिक्षिका ने बताया कि वे मध्य मकतब गोगरी में पदस्थापित है, लेकिन उनकी प्रतिनियुक्ति हाजीपुर विद्यालय में है. उन्हें अपने पति से खतड़ा है. उत्पीड़न व दहेज प्रताड़ना का केस भी इन्होने दर्ज कराया है.
शिक्षिका का कहना है कि इनके पदस्थापन की अवधी समाप्त हो रही है. अब इन्हे पुन: गोगरी मध्य मकतब में जाना पड़ेगा. शिक्षिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिये है. जनता दरबार में और भी कई शिकायते मिली जिस पर जांच के आदेश दिये गये. इधर बह्मस्थान के पीपल के पेड़ काट लिये जाने की शिकायत सदर प्रखंड के गौरा शक्ति पंचायत के जय प्रकाश झा,
जटा शंकर झा, दीप नरायण झा, नरेश तांती, यशपाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने किया है. मुफसिल थाना क्षेत्र के गौरा शक्ति गांव में वर्षों से बह्मस्थान के समीप पीपल का पेड़ लगा हुआ है गांव के ही आजाद पासवान के द्वारा अनाधिकृत रूप से पेड़ को काटा जा रहा है.