गोगरी : गोगरी में पांचवें चरण को लेकर सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव के पूर्व गोगरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए मुहिम चलायी जा रही है. सोमवार की रात को गोगरी पुलिस ने सलखुआ निवासी मुन्ना कुमार से 48 देसी शराब के बोतल के साथ उत्तरी जमालपुर पंचायत के खटहा में मोबाइल टावर से गिरफ्तार किया है.
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शराब के साथ गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए गोगरी थानाध्यक्ष ने बताया की कई दिनों से टावर में देसी शराब बिकने की सूचना मिल रही थी. इसी क्रम में अचानक छापेमारी किया गया. जिसमें सफलता हाथ लगी है गिरफ्तार मुन्ना को जेल भेज दिया गया है.