परबत्ता : प्रखंड के देवरी पंचायत अंतर्गत देवरी पीपरा गांव निवासी भोलदी शर्मा ने मड़ैया सहायक थाना में आवेदन देकर देवरी पंचायत चुनाव में मुखिया पद के प्रत्याशी आसिफ इकबाल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है..आवेदन में कहा गया है कि मौके पर उपस्थित आवेदक की पत्नी के साथ गाली गलौज भी किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन और पुलिस ने इस मामले में पहल कर आरोपी को बांड भरवाया कि मतदान के दिन तक आरोपी को आवेदक के घर के आस पास जाने से परहेज करना होगा.मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. आरोप के घेरे में आये प्रत्याशी इकबाल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.