Advertisement
छापेमारी में 119 बोतल शराब बरामद
खेत में रखी गयी थी शराब, एक गिरफ्तार बेलदौर : थाना क्षेत्र के समीप तेलिहार गांव स्थित गवास बहियार के एक खेत से 69 बोतल विदेश शराब व 50 बोतल देसी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक सुधेश्वर लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पवन सिंह के […]
खेत में रखी गयी थी शराब, एक गिरफ्तार
बेलदौर : थाना क्षेत्र के समीप तेलिहार गांव स्थित गवास बहियार के एक खेत से 69 बोतल विदेश शराब व 50 बोतल देसी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक सुधेश्वर लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पवन सिंह के खेत में छापामारी की गयी, जहां से विदेशी शराब 375 एमएल का 19 बोतल, 180 एमएल का 50 बोतल तथा 50 देसी शराब का बोतल बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि यह शराब गुरुवार की संध्या बेला में मतदाताओं के बीच किया जाना था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पवन सिंह का भाई पंचायत समिति पद से मैदान में है. गिरफ्तार पवन सिंह को न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया अपनायीजा रही है. आगे भी छापामारी जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement