21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादों में घिरा कार्यपालक सहायकों की परीक्षा

खगड़िया : कार्यपालक सहायकों की बहाली और विवाद इन दोनों का पुराना रिश्ता रहा है पहले रोस्टर निर्माण में गड़बड़ी व पैनल के साथ हुई छेड़छाड़ के कारण एक वर्ष तक किसी सहायकों के सेवा का विस्तार नहीं किया गया और न ही उनके मानदेय का भुगतान किया गया था. अब नई बहाली में भी […]

खगड़िया : कार्यपालक सहायकों की बहाली और विवाद इन दोनों का पुराना रिश्ता रहा है पहले रोस्टर निर्माण में गड़बड़ी व पैनल के साथ हुई छेड़छाड़ के कारण एक वर्ष तक किसी सहायकों के सेवा का विस्तार नहीं किया गया और न ही उनके मानदेय का भुगतान किया गया था. अब नई बहाली में भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात यह है कि हाल के दिनों में कार्यपालक सहायक की बहाली को लेकर लिये गये परीक्षा को रद्द करने की नौबत आ गयी है.

पिछले माह ही जिले के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने जिला स्तर से आयोजित परीक्षा में भी भाग लिया था. पहले लिखित परीक्षा ली गयी थी. फिर कंप्यूटर टेस्ट लिया था. जानकार बताते हैं कि इन दोनों परीक्षा में तीन हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इन लोगों के कॉपी की जांच भी पूरी हो चुकी है.
20 अप्रैल को ही इनके परिणाम प्रकाशित होने थे. 15 दिन से अधिक बीत गये है, लेकिन अब तक कार्यपालक सहायक की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया. सूत्र के मुताबिक अप्रैल माह में ली गयी परीक्षा को रद्द कर पुन: परीक्षा ली जा सकती है. क्योंकि बहाली को लेकर आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी करने की शिकायतें लगातार मिली है. गड़बड़ी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारी ने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लेते हुए पुन: परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. सूत्र के मुताबिक कम्प्युटर टेस्ट के दौरान गड़बड़ी होने की शिकायते मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें