अलौली : थाना क्षेत्र के गोरियामी पंचायत के बगुलिया गांव में आग लगने से 65 घर जल गये. रविवार को खाना बनाने के क्रम में उस समय आग लगी, जिस समय लोग वोट डालने बूथ पर जा रहे थे. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू किया गया. स्थानीय लोगों के पंपसेट से पानी की व्यवस्था की. इससे गांव के शेष भाग को अगलगी से बचाया जा सका. एक बकरी,
कई बाइक एवं दो दर्जन से अधिक साइकिल जल गयी है. सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह, सीआइ प्रमोद कर्ण के सर्वेक्षण में 65 घर जलने की पुष्टि हुई है. अग्नि पीड़ितों की स्थिति जानने के बाद डीएम जय सिंह, एसपी अनिल कुमार सिंह, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, एसडीएम शिव कुमार शैव के साथ पदाधिकारियों ने त्वरित रूप से सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अगलगी में ढोलन सदा, राजो रमा, योगेन्द्र सदा, परमेश्वर सदा, शंकर सदा, राजो सदा, प्रकाश सदा, शिबू सदा, नारायण सदा, फागू सदा, सागर सदा, तपसी चौधरी आदि के 65 घर जले हैं.
सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह ने बताया अधिकांश महादलितों के घर जले हैं, जिन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. राजस्व कर्मचारी पीड़ित परिवार का आंकलन कर रहे हैं. ग्रामीण मुकेश कुमार राम, विलास राम, राम बाबू राम अगलगी के बाद मतदान रद्द कराने की मांग पर अड़े थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर मतदान जारी रखा. डीएम ने अग्निपीड़ितों के बीच जल्द सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.