चौथम : लड़की के साथ छेड़खानी करना एक युवक को महंगा पड़ा. लड़की ने इसकी शिकायत परिजनों से की. आक्रोशित परिजनों ने उक्त लड़के का मुंड़न करा कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार पिपरा बाजार में अपनी दुकान पर एक किशोरी बैठी थी. इसी दौरान एक युवक पहुंचा उक्त किशोरी के साथ जबरन ऑटो पर बैठाने का प्रयास करने लगा. शोर गुल की आवाज सुन पीपरा बाजार के लोग दुकान के समीप पहुंच गये और उक्त युवक की पिटाई कर सिर मुंडन कर दिया. कुछ लोगों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि पीड़ित किशोरी की मां के आवेदन पर छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, एसआइ बीके सिंह ने बताया कि मंगलवार को किशोरी दुकान पर बैठी थी. इसी दौरान महेशखूंट मदारपुर निवासी स्व भूटो पोद्दार का पुत्र मनोज पोद्दार ने उक्त किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगा.