31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 107 तीन घंटे रखा जाम

खगड़िया: जिले में हुई सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना में हुई त्रुटि की जांच नहीं होने से नाराज ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायत में बुधवार को प्रदर्शन किया. सदर प्रखंड के काशिमपुर पंचायत में जनगणना में हुई त्रुटि व उसके निष्पादन नहीं होने से नाराज पांच सौ से अधिक लोगों ने एक दिन का […]

खगड़िया: जिले में हुई सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना में हुई त्रुटि की जांच नहीं होने से नाराज ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायत में बुधवार को प्रदर्शन किया. सदर प्रखंड के काशिमपुर पंचायत में जनगणना में हुई त्रुटि व उसके निष्पादन नहीं होने से नाराज पांच सौ से अधिक लोगों ने एक दिन का उपवास रखा तथा अपने पंचायत में बाहरी व्यक्ति व वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी. पंचायत के मुखिया अमरजीत कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर जमे रहे व अपने घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे. वहीं दूसरी ओर बेला सिमरी पंचायत में भी त्रुटि के विरोध में सरकारी कार्यो का बहिष्कार किया गया. पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने बताया कि बुधवार को सभी सरकारी कार्यो से अपने आप को अलग रखा. उनके मुताबिक वहां भी पांच सौ से अधिक लोग जनगणना में हुई विभिन्न त्रुटि से प्रभावित हुए हैं. इधर, सामाजिक जाति के त्रुटिपूर्ण जनगणना को लेकर मुख्यालय स्थित एनएच व ग्रामीण सड़कों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जाम किया. गौड़ा शक्ति पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि संसारपुर के समीप एनएच को जाम किया गया. वहीं संसारपुर गौड़ा शक्ति के सभी प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय को बंद कराया गया.

चौथम प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में सामाजिक, आर्थिक, जातिगत आधारित जनगणना त्रुटिपूर्ण किये जाने के विरुद्ध बंद के दौरान प्रखंड के पश्चिमी बौरण्य पंचायत के लोगों ने बुधवार को एनएच-107 को तीन घंटे तक जाम रखा. जाम का नेतृत्व पंचायत मुखिया कृष्णानंद कुमार ने किया. जाम हटवाने पहुंचे सीओ रमण प्रसाद वर्मा, बीडीओ सुरेंद्र कुमार, एसआइ एसएन सिंह को जाम कर रहे ग्रामीणों ने जनगणना के त्रुटिपूर्ण बिंदुवार जानकारी देते हुए इसमें सुधार की मांग की.

ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि सामाजिक, आर्थिक , जातिगत आधारित जनगणना पर आधारित परची की कोड भाषा आम आदमी की समझ से बाहर है. इस कारण कारण लोग आपत्ति देने से वंचित रह गये. बीडीओ श्री कुमार ने ग्रामीणों की मांग को जिला प्रशासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद जाम कर रहे लोगों ने जाम हटाया. जाम का नेतृत्व कर रह पंचायत मुखिया ने आठ सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र बीडीओ को सौंपा.

अलौली प्रतिनिधि के अनुसार, मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी पंचायतों में बंदी का मिला जुला असर रहा. बुधवार को कई स्थानों पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया था. सड़क जाम रहने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हुई.

उक्त बाबत मुखिया संघ के लोगों ने एक स्मार पत्र सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह को सौंपा. मुखिया संघ के अध्यक्ष कंपनी मंडल, उपमुखिया सनोज कुमार ने बताया कि उक्त बंदी का आह्वान प्रदेश मुखिया महासंघ के द्वारा किया गया था. जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत को पूर्ण अधिकार देने, जाति, आर्थिक, सामाजिक गणना ड्राफ्ट सूची में कई प्रकार की त्रुटि को दूर करने की मांग को लेकर पंचायतों का चक्का जाम किया गया.

इस अवसर पर शिवधारी ठाकुर, नवीन कुमार, गयाधर कुमार, अंजनी सिंह, सनोज कुमार, शोभा देवी, रिंकु देवी, रीना देवी, विनोद राम, राम नारायण सिंह, नागेश्वर साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें